बिहार के लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल संचालक की पत्नी के साथ रेप का मामला सामने आया है. यहां प्राइवेट स्कूल संचालक की पत्नी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने रेप की घटना को अंजाम दिया और उसका वीडियो बना लिया. इतना ही नहीं युवक महिला का मंगलसूत्र लेकर भी फरार हो गया. इससे पहले उसने किसी को इसके बारे में बताने पर पति को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद महिला चुप रह गईं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला का स्कूल संचालक पति किसी काम से बाहर गया हुआ था. महिला स्कूल में अकेले थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक विकास कुमार जबरदस्ती घर में घुस गया और महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया इस दौरान उसने इसका वीडियो भी बना लिया. रेप के बाद उसने महिला से उसका मंगलसूत्र छीन लिया.
पीड़िता ने सास को दी जानकारी
आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को जानकारी दी तो वह उसके पति की हत्या कर देगा, इसके साथ ही वह वीडियो भी वायरल कर देगा. तब महिला ने डर से अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में पति को भी नहीं बताया. घटना के अगले दिन जब वह ससुराल गई तो वहां उसने सारी बातें अपने पति के भाई की पत्नी और सास को बताया. तब इस बात की जानकारी महिला के पति को भी हुई.
आरोपी युवक गिरफ्तार
इसके बाद महिला के स्कूल संचालक पति ने मंगलवार को पत्नी के साथ जाकर रामगढ़ चौक थाना में मामला दर्ज कराया है. पति के द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. रामगढ़ चौक थाना SHO अमित कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म मामले में आरोपी युवक विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. महिला का बयान लेकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है