विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग से मुलाकात की और उनके साथ द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर चर्चा की। जयशंकर ने गान से सहयोग के नए क्षेत्रों पर चर्चा की।
वियतनाम के बाद सिंगापुर का दौरा कर रहे जयशंकर
जयशंकर दक्षिण पूर्व एशिया के दो देशों की यात्रा पर हैं, जहां वो वियतनाम से आने के बाद अब सिंगापुर के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे और द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे।
जयशंकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, – सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग से मिलकर अच्छा लगा। हमारी चर्चा दीर्घकालिक प्रभाव वाले सहयोग के नए क्षेत्रों पर केंद्रित थी।
Nice to meet Trade & Industry Minister Gan Kim Yong today morning.
Our discussions centered around new domains of cooperation with long term implications. Looking forward to developing these ideas at the ISMR meeting. pic.twitter.com/m20mpQYy2j
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 20, 2023
उन्होंने कहा कि वह भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में इन मुद्दों पर चर्चा के लिए उत्सुक हैं।
जयशंकर ने गुरुवार को सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन से बातचीत की और यहां भारत के आसियान और पूर्वी एशिया के राजदूतों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता भी की।
रक्षा मंत्री से मुलाकात को बताया खास
जयशंकर ने गुरुवार को एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा, “आज अपने मित्र रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन से मिलकर अच्छा लगा। हमारे राजदूतों के सम्मेलन को संबोधित करने के लिए उन्हें धन्यवाद।”