केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बहुपक्षीय संस्थानों पर निराशा वक्त करते हुए कहा कि डेवलपमेंट बैंक, यूएन, यूएनएससी, डब्ल्यूएचओ, डब्ल्यूटीओ जैसे संस्था का प्रभाव वैश्विक स्तर पर कम हो गया है।
वित्त मंत्री ने दिल्ली में आयोजित ‘कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव’ को संबोधित करते हुए कहा कि इन संस्थानों को जिस काम के लिए बनाया गया था उस काम ये संस्था कम प्रभावशली साबित हो रहे हैं।
#WATCH | Delhi: At the inaugural session of the Kautilya Economic Conclave 2023, Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "Globally, we don't need to hesitate any longer to say that the multilateral institutions… whether it is the UN, Security Council or the WHO, WTO are less… pic.twitter.com/LawewkXRHH
— ANI (@ANI) October 20, 2023
वित्त मंत्री ने कहा कि – विश्व स्तर पर, हमें अब यह कहने में संकोच करने की आवश्यकता नहीं है कि बहुपक्षीय संस्थान, न केवल बैंक, बल्कि संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, या कोई अन्य (जैसे संगठन) डब्ल्यूएचओ, डब्ल्यूटीओ, जहां वे बने थे, वहां से कम प्रभावी हैं