राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार (19 अक्टूबर, 2023) को मणिपुर पुलिस के सहयोग से मोहम्मद इस्लाउद्दीन खान को गिरफ्तार किया। इस पर 21 जून, 2023 को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा इलाके में एक कार में हुए बम विस्फोट में शामिल होने का आरोप है।
इस केस में ये वांछित था। खान के खिलाफ पहले मणिपुर पुलिस ने केस दर्ज किया गया था। इसके बाद एनआईए ने जाँच अपने हाथ में लेकर जून में ही इंफाल में फिर से केस दर्ज किया था। एनआईए के मुताबिक आरोपित खान को इंफाल की एक अदालत में पेश किया गया। जहाँ से उसे सात दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया गया है।
The National Investigation Agency (NIA) today arrested Md Islauddin Khan, in coordination with the Manipur Police, in connection with the case of a bomb blast in a vehicle on June 21 this year in the Kwakta area in Manipur's Bishnupur district. The case was initially registered… pic.twitter.com/kNquBq66ao
— ANI (@ANI) October 19, 2023
गौरतलब है कि इस कार बम विस्फोट मामले में ये दूसरी गिरफ्तारी है। इस केस में एनआई ने पहली गिरफ्तारी 16 अक्टूबर को की थी। तब जाँच एजेंसी ने असम के कछार जिले के सिलचर इलाके से नूर हुसैन को गिरफ्तार किया था।
इस मामले में एनआईए की जाँच में पता चला कि 21 जून को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में टिडिम रोड के किनारे फौगाकचाओ इखाई अवांग लीकाई और क्वाक्टा इलाके में एक पुल पर खड़े आईईडी से भरे वाहन में बम विस्फोट हुआ था। इस बम विस्फोट में इस्लाउद्दीन खान भी शामिल था। गौरतलब है कि इस बम विस्फोट की वजह से तीन लोग घायल हो गए और आसपास के घरों सहित पुल क्षतिग्रस्त हो गया था।