प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले स्मृति चिह्नों और उपहारों की ई-नीलामी हो रही है और इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। वहीं, पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह सालों से उन्हें प्राप्त स्मृति चिन्हों की नीलामी को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से वास्तव में उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री ने इसमें और अधिक लोगों को भाग लेने और बोली लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे मिलने वाला धन नमामि गंगे कार्यक्रम के लिए है।
912 स्मृति चिन्ह का किया जाएगा ई-नीलामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले करीब 912 स्मृति चिन्ह नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में ई-नीलामी के लिए हैं। इसमें मोढेरा के सूर्य मंदिर, चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां, चंबा रुमाल, पट्टचित्र, वाराणसी के घाट को दर्शाने वाली एक समृद्ध पेंटिंग शामिल है।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मुझे मिले स्मृति चिन्हों की नीलामी को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से मैं वास्तव में उत्साहित हूं।
I'm truly elated by the overwhelming response to the auction of the mementoes I've received over the years. As you're aware, the proceeds are dedicated to Namami Gange. I kindly encourage everyone to join in and place their bids for some of the very special mementos I have… https://t.co/INugTcW7x2
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2023
इन वस्तुओं की बढ़ी लोकप्रियता
मालूम हो कि स्मृति चिन्हों की नीलामी में लोग बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। पीएम मोदी को दिए गए उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी के इस नवीनतम दौर में राम दरबार की एक मूर्ति, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का एक मॉडल, कामधेनु और यरुशलम की स्मृतियां भी लोकप्रिय वस्तुओं में से हैं। 912 स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी दो अक्टूबर को शुरू हुई थी जो 31 अक्टूबर को समाप्त होगी।