आज का दिन आम आदमी पार्टी के लिए दोहरी मुसीबत लेकर आया है। आज दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना है। लेकिन उससे पहले केजरीवाल के मंत्री राजकुमार आंनद के घर पर ईडी की छापेमारी हुई है। अब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED द्वारा उन्हें भेज गए समन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ED के नोटिस को गैर कानूनी बताया है।
क्या बोले केजरीवाल?
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ईडी का नोटिस गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है। इस नोटिस को BJP के कहने पर भेजा गया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्हें नोटिस इसलिए भेजा गया ताकि वह चार राज्यों में चुनाव प्रचार न कर पाएं। उन्होंने कहा कि ED तुरंत नोटिस वापस ले।
आज पेश होंगे?
ऐसा माना जा रहा था कि कि ED के समन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए गुरुवार को एजेंसी के कार्यालय में पहुंच सकते हैं। ED ऑफिस जाने से पहले केजरीवाल के राजघाट जाने की भी खबरें थीं। हालांकि, उनके बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि वह पेशी के लिए नहीं भी जा सकते हैं।
#WATCH | Delhi | Heavy security deployment outside Rajghat. Police announcement being made that CM Kejriwal is expected to visit Rajghat around 10 am before leaving for the ED office.
ED has summoned Delhi CM and AAP national convener Arvind Kejriwal to appear before them today… pic.twitter.com/Pw0rrLqkIL
— ANI (@ANI) November 2, 2023