आम आदमी पार्टी के लिए बीते कुछ दिनों से मुसीबतें बढ़ती चली जा रही हैं। दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ED के ऑफिस नहीं जाएंगे। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ रोड शो करेंगे।
ED तुरंत नोटिस वापस ले
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने ED की ओर से भेजे गए समन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने कहा है कि ईडी का नोटिस गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है। इस नोटिस को BJP के कहने पर भेजा गया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्हें नोटिस इसलिए भेजा गया ताकि वह चार राज्यों में चुनाव प्रचार न कर पाएं। उन्होंने कहा कि ED तुरंत नोटिस वापस ले।
Delhi CM Arvind Kejriwal will not appear before the Enforcement Directorate (ED) today. He will hold a road show, along with Punjab CM Bhagwant Mann, in Singrauli, Madhya Pradesh today.
(File photo) pic.twitter.com/weeUzG0YNL
— ANI (@ANI) November 2, 2023
एक और मंत्री पर छापा
प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने गुरुवार को दिल्ली सरकार के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के परिसरों पर छापेमारी की है। ये कार्रवाई DRI की उस शिकायत पर की गई है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हवाला लेनदेन और झूठी घोषणाओं के तहत 7 करोड़ से अधिक की सीमा शुल्क चोरी जैसे आरोप भी शामिल हैं। मंत्री राजकुमार के करीब दर्जन भर ठिकानों पर ED की कार्रवाई जारी है।