प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के कांकेर से विजय संकल्प रैली की शुरुआत करते हुए जहां केंद्र की योजनाओं की उपलब्धियां गिनाईं वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने सिर्फ अपना ही विकास किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi appreciated & thanked a girl who had brought a painting during his rally in Kanker, Chhattisgarh. pic.twitter.com/jnY7J6P01P
— ANI (@ANI) November 2, 2023
विकास से कोई वंचित नहीं रहे, यही बीजेपी की नीति-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- ‘तुष्टिकरण किसी का नहीं और विकास से कोई वंचित नहीं रहे, यही बीजेपी की नीति है। आदिवासी परिवार की बेटी को बीजेपी ने राष्ट्रपति बनाने का फैसला किया। लेकिन कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया। कांग्रेस का यह विरोध बीजेपी के खिलाफ नहीं था बल्कि आदिवासी की बेटी के विरोध में था।
#WATCH | Kanker, Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi says, "You have seen the failure of the Congress government in the last five years. In these years only Congress leaders & their relatives saw development in their assets as their number of bungalows and cars increased.… pic.twitter.com/72MHhsYLjg
— ANI (@ANI) November 2, 2023
पीएम आवास योजना का काम और तेज करेंगे
पीएम मोदी ने कहा- ये मोदी की गारंटी है, छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पीएम आवास योजना का काम और तेज किया जाएगा। साथियों मोदी को आपके स्वास्थ्य और इलाज पर होनेवाले खर्च की भी चिंता है। बस्तर से ही आयुष्मान योजना के तहत अच्छे अस्पताल बनाने की शुरुआत की थी।
#WATCH | Kanker, Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi says, "The people of the state and BJP worked together for the formation of Chhattisgarh…Till the time the Congress government ruled they kept fighting with the BJP government here. But we still worked for the… pic.twitter.com/KO7cSdTizh
— ANI (@ANI) November 2, 2023
हम आपके भविष्य और वर्तमान सबकी चिंता करते हैं-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा-आपके भविष्य और वर्तमान सबकी चिंता करते हैं। बीते 10 साल में जो भी योजनाएं बीजेपी सरकार ने बनाई उसका लक्ष्य एक ही रहा है। गरीब और आदिवासी का कल्याण। झुग्गी झोपड़ी वालों का जीवन कितना कठिन होता है ये मैं भलीभांति जानता हूं इसलिए पक्के घर की योजनाएं बनाईं। देशभर में 4 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को पक्का घर मिल चुका है।
#WATCH | Kanker, Chhattisgarh: Prime Minister Narendra Modi says, "Concern for the poor is the priority of the BJP government. We care about both the present and the future. Therefore the schemes made by the BJP government at the Center in the last nine years aim for the welfare… pic.twitter.com/iGG10kow04
— ANI (@ANI) November 2, 2023