इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज 27वां दिन है। इस संघर्ष में अब तक दस हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। हमास के हमले के जवाब में इजरायल लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। वहीं, भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने वैश्विक मंच पर भारत की नैतिकता और मानवता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इजरायल-हमास युद्ध में हो रहे क्रूरताओं को खत्म करने में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और भारत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता भी है।
महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है भारतः ईरानी राजदूत
ईरानी राजदूत इलाही ने इजरायल द्वारा गाजा में जमीनी हमला करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत का नैतिक साहस को कायम रखना और मानवीय भावना को प्रदर्शित करने का एक पुराना इतिहास रहा है। इन सभी को ध्यान में रखते हुए मेरा पूरा भरोसा है कि भारत गाजा में इजरायल द्वारा किए जा रहे नरसंहार को देखकर आंख बंद नहीं करेगा और भारत इजरायली सेना द्वारा की जा रही क्रूरताओं को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता रखता है।
"Countering Hamas an excuse to invade Gaza, expand settlements" says Iran envoy to India
Read @ANI Story | https://t.co/m681iCFMgS#Hamas #Iran #envoy #Gaza pic.twitter.com/VjRfLiUmao
— ANI Digital (@ani_digital) November 2, 2023
ग्लोबल साउथ की आवाज बनने की आकांक्षा रखता है भारत
उन्होंने कहा कि भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बनने की आकांक्षा रखता है। हालांकि, फलस्तीन के लोगों की समस्याओं पर चर्चा किए बगैर यह संभव नहीं हो सकती है।
वैश्विक मंच पर भारत हमेशा से ही नैतिकता और मानवता के लिए हमेशा से एक मिसाल कायम किया है। फलस्तीन पर महात्मा गांधी की शिक्षाओं और उनके प्रेरक शब्दों का प्रभाव अभी भी सभी की स्मृति में अंकित है। भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बनने की आकांक्षा रखता है। हालांकि, ग्लोबल साउथ पर उस क्षेत्र में रह रहे लोगों द्वारा सही जा रही पीड़ा को स्वीकार किए बगैर हम इस पर चर्चा नहीं कर सकते।- इराज इलाही, भारत में ईरान के राजदूत