छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच पीएम मोदी ने सूरजपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा का संकल्प पत्र है, दूसरी तरफ कांग्रेस का झूठ का कारोबार। आप सभी को कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने भी पूरे नहीं किए। इन्होंने तो महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा आज देश-विदेश में हो रही है। कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi to address a public rally in Surajpur, Chhattisgarh shortly. pic.twitter.com/naceGf6JwB
— ANI (@ANI) November 7, 2023
पीएम ने सीएम बघेल पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि यहां का मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा बना हुआ था। ये 30 टके कक्का खुलेआम सट्टा चला रहे थे। आज यहां के मुख्यमंत्री के करीबी जेल में बंद हैं। छापों में नोटों के बड़े-बड़े ढेर यहां मिल रहे हैं, सबूत के साथ करोड़ों रुपये पकड़े जा रहे हैं। घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी टीवी पर आकर कह रहा है कि उसने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत दी है। अब आपको सबूत की जरूरत है क्या?
कांग्रेस के सरकार में आते ही बढ़ जाते हैं आतंकियों और नक्सलियों के हौसले: पीएम
पीएम ने कहा, ‘जब-जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब-तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बढ़ जाते हैं। जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है, वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है। कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है।’ पीएम ने कहा कि बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और इसीलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, ‘बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी।’
#WATCH | Chhattisgarh: At a public meeting in Bishrampur, Surajpur, PM Modi says "Whenever Congress comes to power, the courage of terrorists and Naxalites increases in the country…The Congress government has failed to control Naxal violence. In recent times, many BJP workers… pic.twitter.com/m1JGZyv0Wz
— ANI (@ANI) November 7, 2023
पीएम ने आदिवासियों का मुद्दा उठाया
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हमारे आदिवासी भाई-बहनों की आबादी 9-10 करोड़ के आसपास है। लेकिन आजादी के बाद, दशकों तक कांग्रेस के लिए आदिवासियों का कोई वजूद ही नहीं था, उन्हें उनके नसीब पर छोड़ दिया गया था। कांग्रेस ने कभी आपकी चिंता नहीं की, आपके बच्चों के बारे में नहीं सोचा। जबकि भाजपा ने हमेशा आदिवासी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
#WATCH | Chhattisgarh: At a public meeting in Bishrampur, Surajpur, Prime Minister Narendra Modi says "Under the leadership of Atal Bihari Vajpayee, BJP formed Chhattisgarh. Today, the entire Chhattisgarh is saying, 'BJP ne banaya hai, BJP hi sawaregi'…" pic.twitter.com/J8Ig0lzQ2y
— ANI (@ANI) November 7, 2023
पीएम ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए केंद्र सरकार का बजट हमने 5 गुना बढ़ा दिया है। आपके बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो, इसलिए आदिवासी क्षेत्रों में 500 नए एकलव्य मॉडल स्कूल भी बनाए जा रहे हैं।
#WATCH | Chhattisgarh: At a public meeting in Bishrampur, Surajpur, PM Modi says "BJP has increased the Central Government's budget for the tribal community by 5 times. So that your children get a good education, 500 new Eklavya Model Schools are also being built in tribal… pic.twitter.com/IVJfQ5WJCY
— ANI (@ANI) November 7, 2023
पीएम ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में भाजपा सरकार आदिवासी परिवारों को लाखों नए पट्टे दे चुकी है। 9 साल पहले तक जहां मात्र 23 हजार सामुदायिक पट्टे दिए गए थे। वहीं हमने उन्हें 80 हजार से अधिक नए सामुदायिक पट्टे दिए हैं। इसीलिए हर छत्तीसगढ़ी एक ही बात कहता है – भाजपा आवत है।
#WATCH | Chhattisgarh: At a public meeting in Bishrampur, Surajpur, PM Modi says "You can never imagine how hard Congress tried to stop her (Droupadi Murmu), but it was the BJP which ensured honour to the Adivasi woman in the country. When Congress was in power, they used to… pic.twitter.com/hPhFmadiWV
— ANI (@ANI) November 7, 2023