यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। सीएम ने राज्य के पन्ना से एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, “अगर अच्छी सरकार सत्ता में आएगी तो पहचान का संकट खत्म हो जाएगा। लोग अपनी पहचान गर्व के साथ देश और दुनिया के साथ साझा कर सकेंगे।”
#WATCH | Panna, MP: UP CM Yogi Adityanath addresses a public rally; says, "The people of Uttar Pradesh used to hide their identity, six years ago. They didn't reveal that they belonged to UP since UP was identified as a state with curfew, dominant Mafia…Today every resident of… pic.twitter.com/Md8HYUPKA6
— ANI (@ANI) November 8, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “6 साल पहले यूपी के लोग अपनी पहचान छिपाते थे कोई नहीं बताता था कि वो उत्तर प्रदेश से है क्योंकि उस समय यूपी का मतलब ऐसा राज्य था जहां कर्फ्यू लगता था, अराजकता, माफिया राज था, गुंडागर्दी थी लेकिन आज हर कोई कहता है कि मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूं क्योंकि अब प्रदेश की पहचान कर्फ्यू, माफिया,गुंडागर्दी से नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश की पहचान प्रभु राम, मां गंगा से है और झांसी लक्ष्मी बाई से है. आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होकर नई पहचान बना रहा है।”