कर्नाटक के कोथानुर स्थित डोडागुब्बी में एक घर से आग की लपटें निकल रही थी। अंदर दो लोग जल रहे थे – कोलकाता की सौमिनी दास और केरल का अबिल अब्राहम। आस-पड़ोस के लोग जब तक आग बुझाते, उससे पहले ही सौमिनी की मौत हो गई। अबिल अब्राहम की साँसे चल रही थीं, अस्पताल ले जाया गया लेकिन बच न सका।
20 साल की सौमिनी दास और 29 साल का अबिल अब्राहम दोस्त थे। 3 महीने पहले ही दोस्ती हुई थी। 3 महीने में ही दोस्ती ऐसी कि साप्ताहिक छुट्टी वाले दिन शादीशुदा सौमिनी के कमरे में अब्राहम आता था, साथ रहता था। दोस्ती को एक स्टेप आगे ले जाते हुए दोनों फिर लिव-इन में रहने के लिए कोथानुर स्थित डोडागुब्बी में चौथी मंजिल पर एक फ्लैट लेकर रहने लगते हैं। इसी फ्लैट में आग लगाकर मर भी जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता की सौमिनी दास की शादी 2021 में हुई थी। फिलहाल वो बेंगलुरु के पास मराठहल्ली स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से बीएससी नर्सिंग की कोर्स कर रही थीं। सेकंड ईयर की स्टूडेंट थीं। इसी कॉलेज से लगभग 17 किलोमीटर दूर कोथानुर में केरल के अबिल अब्राहम ने अपना नर्सिंग एजेंसी खोल रखा था। अब्राहम के इसी नर्सिंग एजेंसी में सौमिनी दास पार्ट-टाइम जॉब भी करती थी। 3 महीने पहले दोनों पहली बार यहीं मिले और दोस्ती हुई, फिर प्यार भी।
शादीशुदा सौमिनी दास 3 महीने पहले कोलकाता गई थीं। उस समय उन्होंने अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। तलाक लेने की बात भी अपने घर वालों को बता कर वो वापस बेंग्लुरु आ गई थी। उसने अपने पति को यह बताया था कि वो अब साथ नहीं रह सकते। सौमिनी ने यह कारण दिया था कि उसका पति उसे आजादी के साथ जीने नहीं देता है, फैसले लेने नहीं देता है। उसने यह भी कहा था कि वो अब अपने प्रेमी अब्राहम के साथ ही जीवन भर रहेगी।
सौमिनी दास और अबिल अब्राहम के प्रेम-प्रसंग की बात को लेकर उसके पति ने घटना वाले दिन 5 नवंबर 2023 को अपनी पत्नी को कॉल किया था। इस कॉल के बाद ही दोनों ने कहीं से पेट्रोल खरीदा और आग लगा कर आत्महत्या की।
कोथानुर पुलिस के अनुसार जिस फ्लैट में आग लगाकर आत्महत्या की गई, वहाँ से कोई सुसाइड नोट नहीं मिली है। घटना वाली जगह से पेट्रोल की खाली बोतलें और अन्य सामान पुलिस को मिले, जिससे प्रथम दृष्ट्या यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा। सौमिनी दास और अबिल अब्राहम दोनों के फोन लॉक हैं, इसलिए साइबर एक्सपर्ट की मदद से इनके फोन लॉग, कॉल और मैसेज तक पहुँच कर आगे की जाँच जारी है।