पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान से चल रहे आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 8 हथियार, 9 मैगजीन और 30 कारतूस बरामद हुए हैं। काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा की टीम ने इस ऑपरेशन में सफलता हासिल की है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी संगरूर जेल में बंद आरोपियों के संपर्क में थे। उन लोगों पर यूएपीए के तहत केस दर्ज है। यानी कि पहले पकड़े गए आरोपी भी आतंकी गतिविधियों में शामिल थे। इन तीन लोगों पर बठिंडा थाने में केस दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस अब इन लोगों के बारे में गंभीरता से जांच कर रही है ताकि इस गिरोह के अन्य लोगों को काबू किया जा सके। याद रहे कि पंजाब पुलिस पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले आतंकी मॉड्यूल पर कड़ी नजर रख रही है। दिवाली से लेकर अब तक 8 से ज्यादा ऐसे आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया जा चुका है। इन लोगों के निशाने पर नामी हस्तियां कारोबारी और पुलिस के अधिकारी रहते थे।