राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के अंतिम दौर में पीएम मोदी आज डूंगरपुर में रैली को संबोधित कर रहे हैं. जहां पीएम मोदी ने रैली में कहा कि अब राजस्थान में कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी. राजस्थान में गहलोत की सरकार नहीं आएगी, घोटाला करने वाले चुन चुन कर साफ होंगे. लाल डायरी में कांग्रेस के काले सच है. राजस्थान में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस की सूपड़ा साफ होना तय है. इस बार राजस्थान में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि ‘कांग्रेस के हर झूठे वादे पर, मोदी की गारंटी भारी है।’ उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।
#WATCH डूंगरपुर (राजस्थान): सागवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफियाओं ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। आज कांग्रेस के नेताओं के घर से छापे में जो निकल रहा है, लॉकर से सोने की ईंटें निकल… pic.twitter.com/uFX3tnLFYc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023
इसके साथ ही मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि राजस्थान में अब कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी।
मोदी सागवाड़ा (डूंगरपुर) में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है। गरीब कल्याण, जनकल्याण को लेकर जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। कांग्रेस ने दशकों के अपने शासनकाल में जो सोचा तक नहीं, वह सब बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया।’’
#WATCH | Dungarpur, Rajasthan: While addressing a public meeting, Prime Minister Narendra Modi says, "…From where hope from Congress ends, from there Modi's guarantees start…Congress never helped crores of Adivasis in our country… the BJP made a separate ministry for them… pic.twitter.com/xnrzt79GA4
— ANI (@ANI) November 22, 2023
मोदी ने कहा, ‘‘आज मैं मावजी महाराज जी का आशीर्वाद लेते हुए एक भविष्यवाणी करने की हिम्मत कर रहा हूं। इस पवित्र धरती की ताकत है कि मेरे मन में यह विचार आया है और मैं मावजी महाराज से क्षमा मांग कर यह बोलने की हिम्मत कर रहा हूं… पूरे राजस्थान के लोग लिखकर रख लें इस बार तो नहीं … अब राजस्थान में कभी भी अशोक गहलोत की सरकार नहीं बनेगी। कभी भी नहीं। यह मावजी महाराज की धरती से बोले गए शब्द हैं।’’
#WATCH | Dungarpur, Rajasthan: While addressing a public meeting, Prime Minister Narendra Modi says, "…As soon as the BJP government is formed in Rajasthan, prices of petrol and diesel will be reviewed and decisions will be taken for the welfare of people… Congress has… pic.twitter.com/D4ooeKwFLA
— ANI (@ANI) November 22, 2023
उन्होंने लोगों से कहा, ‘‘लोकतंत्र ने आपको कुशासन वाली इस कांग्रेस सरकार को बदलने का मौका दिया है। इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना है।’’
मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस का सूपड़ा साफ करो.. राजस्थान को दंगों, अपराधों, बहनों-बेटियों पर अत्याचार और भ्रष्टाचार से मुक्त करो। राजस्थान से कांग्रेस सरकार की विदाई इसलिए भी जरूरी है ताकि यहां केन्द्र सरकार की हर योजना तेजी से लागू हो।’’
मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया है। कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफिया ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है।’’
#WATCH | Dungarpur, Rajasthan: While addressing a public meeting, Prime Minister Narendra Modi says, "…Democracy has given you a chance to change this Congress government of bad governance… Sometimes a small mistake can make you suffer for five years… It is important to… pic.twitter.com/5bW8XGQuAp
— ANI (@ANI) November 22, 2023
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सात गारंटियों को शामिल किया है। इनमें परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये का वार्षिक सम्मान, 1.05 करोड़ परिवारों के लिए 500 से रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, पशुपालकों से 2 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का कानून लाना शामिल है।