सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। अमृतसर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने बुधवार सुबह सीमांत गांव अटारी के बाहरी क्षेत्र से काले रंग के बैग से पांच किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है। बल की टुकड़ी ने यह बरामदगी पंजाब पुलिस की टीम के साथ चलाए संयुक्त अभियान के दौरान की। पुलिस ने हेरोइन युक्त बैग अपने कब्जे में लेने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक बीएसएफ की 144 बटालियन की सी कंपनी की एक टुकड़ी बुधवार सुबह पंजाब पुलिस के साथ मिलकर अमृतसर देहाती थाना मजीठा के सीमांत गांव अटारी में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें गांव के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक खेत में एक संदिग्ध बैग पड़ा होने की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद ही बल के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया।
गांव की सीमा से सटे बाहरी हिस्से में धान के खेत में जवानों को काले रंग का बैग मिला। पैकेट को सफेद रंग की प्लास्टिक टेप से बांधा गया था। बैग को खोलने पर उसके अंदर सफेद रंग के कपड़े के पांच पैकेट मिले। इन पैकेटों में पांच किलो और 290 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बीएसएफ के अधिकारियों ने हेरोइन वाले पैकेट को कब्जे में लेने के बाद अपनी जांच मुकम्मल करके उसे घरिंडा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।