राजस्थान चुनाव की तारीख अब बेहद नजदीक आ चुकी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि पूरे राजस्थान का दौरा करके में विश्वास से कह सकता हूं कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा लगभग नो हजार किलोमीटर तक चली. राजस्थान में हमेशा मोदी के साथ खड़ी है. दो बार राजस्थान की जनता ने विश्वास जताया है, जबकि तुष्टिकरण , परिवार वाद से जनता त्रस्त है.
#WATCH | Rajasthan: Union Home & Cooperation Minister Amit Shah addresses a press conference in Jaipur, says "In the last 6 months, I have been visiting Rajasthan. I have visited the entire Rajasthan and I want to say with confidence that the next government in Rajasthan is being… pic.twitter.com/xL7zk9fz5T
— ANI (@ANI) November 23, 2023
गृह मंत्री ने कहा कि कई बार मैने कांग्रेस से सवाल किया है लेकिन मुझे जवाब नहीं मिला है आपकी सरकार ने 10 साल में दो लाख करोड़ रुपए दिए है. बीजेपी ने 9 साल में 8 करोड़ देने का काम किया. राजस्थान में पिछले पांच साल में महिला और दलितों की स्थिति खराब हुई है और तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर है. कांग्रेस का भ्रष्टाचार और लाल डायरी की डिमांड है. लाल डायरी भ्रष्टाचार का प्रतीक है, मंत्रालय की अलमारी से सोना और पैसा मिला.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Union Home Minister Amit Shah says, "Lal Diary has become the symbol of Congress's corruption…It never happened in Indian history that Rs 2.35 crore cash and 1 kg of gold got caught in the ministry's cupboard but there was no reaction from CM Ashok… pic.twitter.com/mBlCLS16k2
— ANI (@ANI) November 23, 2023
इसी के साथ गृह मंत्री ने कहा कि ढेर सारे गबन के मामले सामने आए हैं, किसानो का कर्जा माफ नहीं कर पाए 19 हजार किसानों की जमीन नीलाम हुई है. जनता जादूगर बनकर कांग्रेस को गायब करने वाली है, पीएम मोदी ने देश को समृद्ध किया है और जनता प्रचंड बहुमत देने वाली है. हर कोने में कांग्रेस हार रही है, पूरे राजस्थान का दौरा करने के बाद मैं विश्वास के साथ बताना चाहता हूं कि अगली सरकार बीजेपी की बन रही है. हर कोने में जनता ने परिवर्तन का मूड बनाया हुआ है और हर क्षेत्र में विफल कांग्रेस सरकार को विदाई देने के लिए राजस्थान के लोगों ने अपना मन बना लिया है.