आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टियां ताबड़तोड़ रैली कर रही है। तेलंगाना में होने वाले चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष की सरकार लगातार रैली कर जनता के बीच जा रही है। इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य के निजामाबाद में एक रैली को संबोधित किया।
जेपी नड्डा ने अपने चुनावी जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए कहा, “जब मैं परिवारवाद की बात बोलता हूं तो मैं ये भी आपको बताना चाहता हूं कि सिर्फ KCR का सवाल नहीं है। ये सारे देश में जितनी भी परिवारवाद की पार्टियां हैं उससे लड़ने का काम और देश में राष्ट्रीय पार्टी आगे बढ़े इसकी जिम्मेदारी भाजपा ने ली है।”
BJP National President Shri @JPNadda addresses a public meeting in Nizamabad, Telangana. https://t.co/BRoIy7ge8d
— BJP (@BJP4India) November 23, 2023
परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ती है भाजपा- जेपी नड्डा
उन्होंने परिवारवाद को लेकर आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला और उसके बेटे उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर में पहले मुफ़्ती मोहम्मद सईद और बाद में महबूबा मुफ्ती। पंजाब में प्रकाश सिंह बादल से अब सुखबीर सिंह बादल। उत्तर प्रदेश में हमारी लड़ाई अखिलेश और डिंपल से हैं। बिहार में हम लड़ते हैं लालू से उनके बाद राबड़ी, फिर तेजस्वी यादव फिर तेज प्रताप यादव। बंगाल में हमारी लड़ाई ममता और उनके भतीजे से है। आंध्र में भी पहले YSR और जगन मोहन रेड्डी, यहां KCR, KTR, कविता उसका बेटा यहीं परिवार है और कुछ नहीं है। परिवारवाद के खिलाफ लड़ाई भाजपा लड़ती है।”
#WATCH | Telangana: BJP national president JP Nadda says, "The money that PM Modi sends here, the corrupt government of KCR hasn't implemented it on the ground. We have to change this government and elect the BJP here. The highest inflation today is in Telangana. KCR is doing… pic.twitter.com/pJXz7lFSFR
— ANI (@ANI) November 23, 2023
केसीआर यहां कर रहे हैं तुष्टिकरण की राजनीति
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा, ”पीएम मोदी जो पैसा यहां भेजते हैं, उसे केसीआर की भ्रष्ट सरकार ने जमीन पर लागू नहीं किया है। हमें इस सरकार को बदलना है और यहां भाजपा को चुनना है। आज सबसे ज्यादा महंगाई तेलंगाना में है। केसीआर यहां तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। पीएम मोदी संतोष की राजनीति कर रहे हैं…।”