प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (23 नवंबर 2023) मथुरा पहुँचे। वहाँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी आगवानी की। पीएम सीधे श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुँचे और वहाँ गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। उनके साथ सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। इस तरह, पीएम मोदी मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।
गर्भगृह में पूजा-अर्चना और दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागवत भवन के लिए ऊपरी तल पर गए। दरअसल, प्रधानमंत्री मथुरा में महान संत एवं कृष्णभक्त मीराबाई की 525वीं जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ब्रज रज उत्सव में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। ब्रज रज उत्सव में मथुरा से सांसद हेमा मालिनी मीराबाई पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Mathura, Uttar Pradesh and offers prayers at Shri Krishna Janmabhoomi temple pic.twitter.com/By2D2sX9Bq
— ANI (@ANI) November 23, 2023
मथुरा में मीराबाई की स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक डाक टिकट और 525 रुपए का एक खास स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे। 525 रुपए की मूल्य का यह पहला सिक्का होगा। इस खास सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा। इसमें 50 प्रतिशत चाँदी, 40 प्रतिशत तांबा और 10 प्रतिशत जस्ता का मिश्रण होगा। इस सिक्के के एक तरफ अशोक स्तम्भ बना होगा, जिसके नीचे ₹525 लिखा होगा।
सिक्के के दूसरी तरफ मीराबाई का चित्र होगा। इस चित्र के ऊपर हिंदी में और नीचे अंग्रेजी में ‘संत मीराबाई की 525वीं जयंती’ लिखा होगा। मीराबाई चित्र के दाईं ओर 1498 और बाईं ओर 2023 लिखा होगा। पीएम को मीराबाई पर आधारित करीब पाँच मिनट की डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। मीराबाई को भगवान कृष्ण की भक्ति के लिए जाना जाता है। उन्होंने कई भजनों, छंदों और ग्रंथों की रचना की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात है और सादे कपड़ों में खुफिया तंत्र निगाह बनाए रहे। आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। परिसर में चारों तरफ एवं शाही ईदगाह मस्जिद क्षेत्र में भी पुलिस अलर्ट रही। दोपहर के बाद सुरक्षा सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके के दुकानों को बंद करा दिया।