राजस्थान में चुनावी सरगर्मी तेज है। ऐसे में राजस्थान के CM अशोक गहलोत की विधानसभा सरदार पुरा में इंग्लिश मीडियम स्कूलों का सच दिखाने गए यू ट्यूब चैनल ‘शाइनिंग इंडिया’ के एक पत्रकार से कॉन्ग्रेस पार्षद और उनके द्वारा बुलाए गए कुछ लोगों द्वारा कैमरे के सामने ही हाथापाई की गई।
दरअसल, पत्रकार मुख्यमंत्री के विधानसभा के एक स्कूल का सच दिखा रहा था, जिससे कॉन्ग्रेस पार्षद भड़क गया। वहीं सरदार पुरा में जिस खस्ताहाल इंग्लिश मीडियम बालिका विद्यालय का हाल कैमरे पर दिखाया जा रहा था वह CM अशोक गहलोत के घर से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर बताया जा रहा है।
वहीं पत्रकार से हाथपाई करने वाले पार्षद का नाम प्रकाश देशबंधु बताया जा रहा है जिन्होंने महिलाओं और बच्चों संग मिलकर पत्रकार प्रभात रंजन मिश्रा पर हमला किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कैमरे के सामने ही पार्षद पत्रकार को धक्का दे रहा है। यहाँ तक कि स्कूल के बाहर पत्रकार पर पत्थर के टुकड़े भी फेंके गए।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान सरकार के शिक्षा मॉडल की सच्चाई दिखाने गए हमारे पत्रकार @SarkarPrabhat_के साथ @congress वार्ड पार्षद प्रकाश देशबधु
पार्षद वार्ड 69 नगर निगम जोधपुर दक्षिण ने की मारपीट।
Oncamera इतनी अराजकता है तो फिर Offcamera राज्य की व्यवस्था क्या होगी pic.twitter.com/ZNltc5Ypzi
— Shining India (@ShiningIndia10) November 23, 2023
इस घटना का वीडियो शाइनिंग इंडिया ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। शाइनिंग इंडिया ने कॉन्ग्रेस पार्षद द्वारा पत्रकार से हाथापाई और धक्का दिए जाने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान सरकार के शिक्षा मॉडल की सच्चाई दिखाने गए हमारे पत्रकार प्रभात रंजन के साथ जोधपुर दक्षिण के वार्ड नंबर 69 के पार्षद प्रकाश देशबंधु ने कैमरे के सामने इतनी अराजकता की तो ऑफ़ कैमरा राज्य की क्या व्यवस्था होगी?”
अपने इस पोस्ट के साथ ही पत्रकार का एक ही सवाल था कि आखिर अशोक गहलोत क्या छुपाना चाहते थे? क्योंकि पत्रकार स्कूल के बाहर की गंदगी, बंद टॉयलेट के साथ वहाँ की खस्ताहाल व्यवस्था को दिखा रहा था। जिसका कॉन्ग्रेस के पास कोई जवाब नजर नहीं आ रहा है बल्कि कॉन्ग्रेस पार्षद बीजेपी एजेंट कहते हुए मार-पिटाई पर उतर आया।
आप ऊपर वह पूरी रिपोर्ट भी देख सकते हैं कि किस तरह से शाइनिंग इण्डिया के पत्रकार ने वहाँ का सच दिखाना चाहा और कैसे कॉन्ग्रेस पार्षद द्वारा दुर्व्यवहार किया गया।