राजस्थान में आज 199 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इसी बीच सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी से हिंसा की खबर सामने आ गई, जहां 2 गुटों के बीच तनाव पैदा हो गया गया है और जमकर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि भीड़ बेकाबू होने से करीब एक घंटे अफरातफरी का माहौल रहा।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया। इस दौरान पत्थर फेंकने वाले वहां से भाग गए। फिलहाल मामला शांत होने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि तनाव कुछ ही देर रहा, लेकिन पत्थरबाजी इतनी ज्यादा हुई की सड़क पर पत्थर ही पत्थर नजर आ रहे हैं। लोग अपने घरों की छत से पत्थर फेंकते नजर आए। घटना स्थल पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं।
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। राज्य की 200 सीटों में से आज 199 सीट के लिए वोटिंग हो रही है। एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमीतसिंह कुन्नर का निधन होने के कारण वोटिंग नहीं हो रही है। प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 1,02,290 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।