उत्तरकाशी में सुरंग ध्वस्त होने और उसमें 41 मजदूरों के फँसने के मामले में अडानी समूह का नाम घसीटा जा रहा है। यहाँ तक कि सुब्रमण्यन स्वामी ने भी एक ट्वीट कर के लिखा, “उत्तराखंड के टनल को किस कंपनी ने बनाया था? जब सुरंग ध्वस्त हुआ, उस समय वहाँ कौन से हितधारक थे? क्या उनमें अडानी का भी नाम था? मैं पूछ रहा हूँ, बता नहीं रहा।” वहीं सोशल मीडिया पर कुछ अन्य लोग भी कह रहे हैं कि इस मामले में कांट्रेक्टर का लिंक अडानी समूह से है।
This Uttarakhand tunnel was built by which private company? Who were its share holders when the collapse took place? Was one of them Adani Group? I am asking not implying.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 27, 2023
उत्तरकाशी सुरंग हादसे में जोड़ा जा रहा अडानी समूह का नाम
मीनाक्षी कुमारी नामक यूजर ने लिखा, “ये गोदी मीडिया नहीं बताएगा कि सुरंग में फँसे मजदूर अडानी की कंपनी ‘नवयुग’ के लिए काम कर रहे हैं।
यहाँ तक कि अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने भी इसमें अडानी का नाम घसीटा। उन्होंने लिखा, “उत्तराखंड में जो टनल ध्वस्त हुआ उसे कौन बना रहा था? ‘नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड’ के बारे में कुछ विवरण सामने आए हैं, जिन पर ध्यान देना ज़रूरी है।” इसके साथ ही उन्होंने ‘द वायर’ का एक लिंक भी शेयर किया।
"Who Was Building the Uttarakhand Tunnel That Collapsed?
Some details on Navayuga Engineering Company Limited, from which 41 workers remain trapped in the collapsed tunnel that's part of the Union government's high-profile yet controversial Char Dham project in Uttarkashi, are…
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) November 27, 2023
एक यूजर ने तो दावा कर दिया कि सुरंग का निर्माण करने वाली कंपनी का 75% स्वामित्व अडानी समूह के पास है।
This tunnel on the Char Dham route, a pet project of the Modi government is 75% owned by Adani & Co. Now under collapse with trapped ppl.
— Rian (@Lapogrian) November 27, 2023
इसी रिपोर्ट के आधार पर चीन की फंडिंग लेने वाले न्यूज़क्लिक से जुड़े अभिसार शर्मा ने भी दावा किया कि अडानी के जुड़े होने के कारण इस मामले में जाँच नहीं हो रही है।
Uttarakhand Tunnel Collapse: Delving into the Realm of Accountability
📍Has any Initial FIR been made yet❓
📍Why not make Adani Accountable❓
The tragic collapse of a tunnel under construction in #Uttarakhand on November 12, 2023, has left the nation reeling in grief and… pic.twitter.com/UB10ZQdZDW
— তন্ময় l T͞anmoy l (@tanmoyofc) November 27, 2023
उत्तराखंड सुरंग हादसा: अडानी समूह ने जारी किया स्पष्टीकरण
वहीं इस तरह की अफवाहों के फैलने के बाद अब अडानी समूह ने बयान जारी कर के सफाई दी है। सोमवार (27 नवंबर, 2023) को अहमदाबाद से बयान जारी कर के अडानी समूह ने इस तरह की हरकतों को कुटिल करार दिया है। कंपनी ने उत्तरकाशी में सुरंग ध्वस्त होने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उसका इससे कोई संबंध नहीं। अडानी समूह ने कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ तत्व कंपनी का नाम उत्तरकाशी की घटना से जोड़ने में लगे हुए हैं।
अडानी समूह ने आगे कहा, “हम उत्तरकाशी में सुरंग ध्वस्त होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपना नाम जोड़ने जाने के कुटिल प्रयासों और ऐसा करने वालों की कड़ी निंदा करते हैं। हम पूरा जोर देकर स्पष्ट कर रहे हैं कि अडानी समूह या इसकी कोई भी कंपनी या किसी भी प्रकार के सुरंग के निर्माण से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कनेक्शन नहीं है। यहाँ तक कि टनल बनाने में जो कंपनी शामिल है, उसमें भी हमारा न कोई निवेश है और न ही उसके कोई शेयर हमारे पास हैं।”
Clarification on nefarious attempts to link us to the unfortunate collapse of a tunnel in Uttarakhand. pic.twitter.com/4MoycgDe1U
— Adani Group (@AdaniOnline) November 27, 2023
अडानी समूह ने अपने प्रवक्ता का जरिए बयान जारी कर के साफ़ किया कि सुरंग में फँसे मजदूरों और उनके परिवारों से उसकी पूरी सहानुभूति है।