दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिनों से जारी हल्की बारिश की वजह से मौसम में प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि प्रदूषण में बहुत ज्यादा कमी रिकॉर्ड नहीं की गई है. एक्यूआई का स्तर 400 के आस-पास बना हुआ था जो कि अब 300 के आस-पास आ गया है. लेकिन अभी भी हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्थिति में बना हुआ है. हालांकि अगले एक दो दिन दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और बौछारें पड़ने के आसार हैं.
बारिश की वजह से दिल्ली में तापमान में भी चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं हवाओं की रफ्तार भी फिलहाल 12-15 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है. जिससे दिल्ली में दिन में भी सर्दी का अहसास हो रहा है और रात में ठिठुरन बढ़ गई है. हालांकि मौसम खुलने के बाद सर्दी का अहसास और भी ज्यादा होगा. पहाड़ों में भी बर्फबारी जारी है. जिससे उठ रही हवाओं की वजह से दिल्ली में भी शीतलहर दस्तक दे सकती है.
न सिर्फ दिल्ली, बल्कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में भी बारिश के आसार बने हुए हैं और कई जगहों पर हल्की बारिश-बादल बने रहने की संभावना है. उत्तराखंड की बात की जाए तो यहां पर लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब समेत पिथौरागढ़ की पहाड़ियों और अन्य ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. मंगलवार को इन जगहों पर बर्फबारी हुई है.
वहीं पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब में भी बुधवार-गुरुवार को लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश और बादल छाए रहने की आशंका है. जिससे तापमान में गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. स्काई मेट वेदर के मुताबिक छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्यप्रदेश, विदर्भ और दक्षिण भारत के कई राज्यों में हल्की बारिश संभव है.