यह घटना वाकायामा शहर में हुई। जापान की सरकारी मीडिया में जारी वीडियो फुटेज में, घटना-स्थल पर लोगों में अफरा-तफरी देखी जा सकती है। इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। घटना के समय श्री किशिदा को वाकायामा शहर में एक भाषण देना था। जापान में, पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पिछले वर्ष 8 जुलाई को हुए हमले में मौत हो गई थी। घटना के समय वे नारा शहर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार सुबह पश्चिमी जापान के एक बंदरगाह पर विस्फोट में बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने बताया कि किसी ने कार्यक्रम स्थल पर विस्फोटक फेंका था।
पुलिस ने एक संदिग्ध को मौके पर ही दबोच लिया। विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ और किशिदा की शनिवार को प्रचार अभियान जारी रखने की योजना है।
बहरहाल, इस घटना ने नौ महीने पहले किशिदा के पूर्ववर्ती शिंजो आबे की पश्चिमी शहर नारा में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान हुई हत्या की यादें ताजा कर दी हैं।
किशिदा स्थानीय चुनाव में अपनी सत्तारूढ़ पार्टी के एक उम्मीदवार का उत्साहवर्धन करने के लिए वाकायामा के साईकजाकी बंदरगाह पहुंचे थे। प्रधानमंत्री अपना भाषण शुरू करने ही वाले थे कि वहां विस्फोट हो गया।