पांच राज्यों में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में से चार के नतीजे आज आने हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावी रुझान में भाजपा को बहुमत मिल गया है। वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है।
15 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे कमलनाथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ नौवें दौर की गिनती के बाद 15,623 वोटों से आगे चल रहे हैं। कमलनाथ को अब तक कुल 57895 वोट मिले हैं।
एक अकेला ‘मोदी’ सब पर भारी, BJP ने जारी किया वीडियो
तीन राज्यों में बड़ी जीत मिलती देख भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा नेता संबित पात्रा और स्मृति ईरानी ने वीडियो शेयर कर तंज कसा और कहा एक अकेला मोदी सब पर भारी।
एक अकेला सब पर भारी! pic.twitter.com/g5Tck1R777
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 3, 2023