तेलंगाना के हैदराबाद में राजेंद्र नगर स्थित कराची बेकरी में गुरुवार को गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इससे बेकरी में मौजूद 15 मजदूर झुलस गए। इनमें छह की हालत गंभीर है।
बताया गया कि गैस लीकेज के कारण धमाका हुआ। घायलों में ज्यादातर मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। बेकरी प्रबंधन ने सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज किया है।
वहीं, सीएम रेवंत रेड्डी ने कराची बेकरी में धमाके की घटना पर दुख जताया है। सीएम रेड्डी ने दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
Telangana Chief Minister Revanth Reddy has expressed shock over the incident of fire accident in Karachi Bakery Godown. The officials have told the CM that most of the injured were workers from Uttar Pradesh. The CM has instructed the officials to immediately provide good medical… pic.twitter.com/AIr7El3Tap
— ANI (@ANI) December 14, 2023
आठ घायलों को डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस ने कहा कि विस्फोट शहर के बाहरी इलाके में राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत गगन पहाड़ इलाके में कराची बेकरी की रसोई में हुआ। आठ घायलों को कंचनबाग स्थित अपोलो डीआरडीओ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों को मिले अच्छी इलाज: मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी
मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घायलों को अच्छी इलाज मिले। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि घायलों में अधिकतर उत्तर प्रदेश के मजदूर हैं।