भजनलाल शर्मा अब से कुछ देर में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. समारोह ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा. पीएम मोदी जयपुर पहुंच गए हैं. कार्यक्रम मेंगृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र, भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे. साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को मंत्रिमंडल सदस्य की शपथ दिलाएंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the venue of the swearing-in ceremony, in Jaipur
BJP leader Bhajanlal Sharma to take oath as the Chief Minister of Rajasthan.
Diya Kumari and Prem Chand Bairwa will also be sworn in as Deputy Chief Ministers of the state. pic.twitter.com/Qxi5FyLBxd
— ANI (@ANI) December 15, 2023
पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, समारोह के लिए केंद्रीय नेताओं और राज्य के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है. बता दें कि बीजेपी विधायक दल की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया. पार्टी की ओर से विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री तथा वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
#WATCH | Rajasthan Deputy Chief Ministers-designate Diya Kumari and Prem Chand Bairwa arrive at the venue of the swearing-in ceremony, in Jaipur
BJP leader Bhajanlal Sharma will take oath as the Chief Minister of Rajasthan. pic.twitter.com/GOrJkG9C8v
— ANI (@ANI) December 15, 2023
राजस्थान में 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया जहां अब पांच जनवरी को मतदान होगा.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Union Minister Nitin Gadkari, BJP national president JP Nadda and other leaders attend the swearing-in ceremony of Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma, in Jaipur pic.twitter.com/fQC3c5FzY8
— ANI (@ANI) December 15, 2023
समारोह के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
आज होने वाले समारोह के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम गुरुवार को भी जारी रहा था. समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है. इनमें बीजेपी के झंडे और होर्डिंग कटआउट सहित केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं.
#WATCH | Tripura CM Manik Saha, Union Ministers Arjun Ram Meghwal, Gajendra Singh Shekhawat and other leaders at the swearing-in ceremony of Rajasthan CM-designate Bhajanlal Sharma, in Jaipur
Diya Kumari and Prem Chand Bairwa will also be sworn in as deputy chief ministers of… pic.twitter.com/NK8fH3iOCH
— ANI (@ANI) December 15, 2023
बर्थडे पर लेंगे शपथ
खास बात ये है कि आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है. ये उनका 56वां जन्मदिन है. गुरुवार रात 12 बजे बाद सोडाला के चंबल गेस्ट हाउस में भजनलाल ने अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया. जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री उनके समर्थकों की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। यह शिविर धोलपुर में आयोजित किया जाएगा.