प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमेशा की तरह, काशी में बिताया हर पल अपने आप में अद्भुत है।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: PM Modi says, "…Like always, every moment spent in Kashi is wonderful in itself…" pic.twitter.com/wthBVsxyoU
— ANI (@ANI) December 18, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि आज स्वर्वेद मंदिर बनकर तैयार होना, इसी ईश्वरीय प्रेरणा का उदाहरण है। ये महामंदिर महृषि सदाफल देव जी की शिक्षाओं और उनके उपदेशों का प्रतीक है। इस मंदिर की दिव्यता जितना आकर्षित करती है, इसकी भव्यता हमे उतना ही अचंभित भी करती है।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: PM Modi says, "…Under the guidance of saints, the people of Kashi have set new records in terms of development and new construction…Today, Swarved Mahamandir is an example of this…" pic.twitter.com/ZNyaGVTH1U
— ANI (@ANI) December 18, 2023
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस पावन अवसर पर यहां 25 हज़ार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। मुझे खुशी और विश्वास है कि इस महायज्ञ की हर एक आहूति से विकसित भारत का संकल्प और सशक्त होगा।
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: PM Modi says, "I was mesmerized when I took a tour of the Swarved Mahamandir…The divine teachings of Vedas, Upanishads, Ramayana, Gita and Mahabharata have been depicted through pictures on the walls of Swarved Mahamandir…" pic.twitter.com/h3dGXifKZ4
— ANI (@ANI) December 18, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि संतों के मार्गदर्शन में काशी के लोगों ने विकास और नव निर्माण के मामले में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।