तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में टीएमसी के लोकसभा सांसद कल्याण बैनर्जी मिमिक्री करते दिखाई दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल कर मजाक उड़ाया है. इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार टीएमसी नेता समेत पूरे विपक्ष पर हमलावर है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी बीजेपी बुरा भला कह रही है क्योंकि वह कल्याण बैनर्जी का वीडियो बनाते हुए दिख रहे हैं.
बीजेपी ने इस घटना पर कड़ी टिप्पणी की है और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मिमिक्री वाले वीडियो को अपने ट्टिटर हैंडल {X] पर शेयर करते हुए लिखा कि यह वीडियो विपक्षी सांसदों के ओछेपन को दिखाता है. प्रधान ने कहा कि यर रील विपक्षी सांसदों के रियल चेहरे को उजागर करने के लिए काफी है. कल्याण बैनर्जी के वीडियो को प्रधान ने संसद, संसदीय प्रक्रिया और संसदीय प्रणाली के मजाक से जोड़ा है.
घमंडिया गठबंधन के सांसदों के इस 'Reel' वीडियो ने उनके ओछापन का 'Real' चेहरा देश के सामने उजागर कर दिया। संसद, संसदीय प्रक्रिया, संसदीय प्रणाली का सरेआम उड़ाया जा रहा यह मजाक देश देख रहा है।
विपक्ष की हालत 'चोर मचाये शोर' वाली है। आज देश के समक्ष दूध का दूध और पानी का पानी हो रहा… pic.twitter.com/cF10ztHhMZ
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) December 19, 2023
विपक्ष का हंगामा ‘चोर मचाये शोर’ की तरह
दो दिन के भीतर 141 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष के हंगामे को धर्मेंद्र प्रधान ने ‘चोर मचाये शोर’ कहा है. धर्मेंद्र प्रधान अपने ट्वीट में सबसे ज्यादा इस बात से नाराज दिखे कि मिमिक्री वाले वीडियो को राहुल गांधी बनाते हुए दिखाई दे रहे थे. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस तरह की मिमिक्री करना घटिया हरकत है. प्रधान ने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि मोहब्बत के कथित स्वघोषित ठेकेदार इस ओछेपन की रील बनाने में मशगूल हैं.
अगले चुनाव में जनता दो डिजिट में समेट देगी
सरकार का कहना है कि विपक्ष सुचारू रूप से सदन चलने ही नहीं देना चाहता जबकि विपक्ष का कहना है कि संसद में घूसपैठ पर गृह मंत्री के बयान से कुछ भी कम मंजूर नहीं. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि लोकतंत्र की दुहाई देकर संसद को बार-बार बंधक बनाने की घटना हो रही है. प्रधान ने आरोप लगाया है कि विपक्षी सांसदों को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रतीकों के लिए थोड़ा भी सम्मान नहीं है. प्रधान ने दावा किया है कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन को अगले चुनाव में जनता दो डिजिट में समेट देगी.