नये साल के आगमन से पहले दिल्ली के व्यापारियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर करीब 6 साल के बाद दिल्ली नगर निगम डीसीलिंग करने जा रहा है. दिल्ली की मेयर डॉ शैली ऑबरोय ने बुधवार को इस कदम का ऐलान करते हुए कहा कि मॉनिटरिंग कमेटी ने साल 2015 और 2017 में राजधानी के कई शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और दुकानों को सील कर दिया था. अब उन दुकानों को फिर से खोलने का वक्त आ गया है.
मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पिछली मॉनिटरिंग कमेटी ने बताया था कि जिन दुकानों और शॉपिंग कॉम्पेक्स को सील किया जा रहा है, उसने भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन किया है. जाहिर है तब से लेकर आज तक उन दुकानों के मालिकों और व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के नये आदेश के बाद उन्हें जरूर राहत मिली होगी.
💥दिल्ली के व्यापारियों के लिए खुशखबरी 💥
2017-18 में Monitoring Committee द्वारा Defence Colony Local Shopping Complex की पहली-दूसरी मजिलों को Seal कर दिया गया।
अब 6 साल बाद माननीय Supreme Court ने उन सबको De-Seal करने के निर्देश दिए।
व्यापारियों ने अब MCD को Additional FAR… pic.twitter.com/5ykXtS8jc8
— AAP (@AamAadmiParty) December 20, 2023
व्यापारियों को करना होगा आवेदन- मेयर
डॉ. शैली ओबेरॉय ने ये भी बताया कि 6 साल बाद व्यापारियों के लिए ये खुशी की घड़ी आई है लेकिन डीसीलिंग के लिए कुछ कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापारियों को संबंधित विभागों में अप्लाई करना होगा. अगर उन्हें अतिरिक्त भुगतान करने की जरूरत पड़ी, तो उसे भी करना पड़ेगा.
दिल्ली की मेयर ने बताया कि जो दुकानें बेसमेंट में चल रही थीं उनकी भी पेमेंट करनी होगी. बेसमेंट में अगर गोदाम रहा हो तो उनकी कोई पेमेंट नहीं होगी. डिफेन्स कॉलोनी, रजिंदर नगर, जीके मार्केट और साउथ एक्स मार्केट में इसका फायदा होगा.
केजरीवाल की गारंटी पूरी होने की बात कही
इसी के साथ उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील है कि वे जल्द से जल्द आवेदन दें, और दुकानें डीसील कराएं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को जो-जो गारंटी दी थी, उन्हें एक-एक करके पूरा किया जा रहा है. दुकानों को डीसील कराना भी हमारी एक गारंटी थी और अब उसे पूरा किया जा रहा है.