देश की राजधानी दिल्ली के मध्य में स्थित कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल कहा जाता है। यहां कई बड़े-बड़े ब्रांडों की दुकाने मौजूद हैं। इसे देश की सबसे महंगी बाजार में भी शामिल किया जाता है। इसी सीपी में स्थित गोपलदास बिल्डिंग में आग लग गई है। आग की वजह से पूरे इलाके में धुआं फैल गया है। हालांकि आग लगने की वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन आगे बुझाने के लिए मौके पर 16 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं।
#WATCH | Fire incident in Gopaldas building located on Delhi's Barakhamba road; Fire tenders rushed to the spot
Details awaited. pic.twitter.com/DtaoojyOxU
— ANI (@ANI) December 21, 2023
जानकारी के अनुसार, गोपालदास इमारत की 11वीं मंजिल पर आग लगी है। आग लगने की वजह से इलाके में हडकंप मच गया है। हालांकि अभी तक इससे किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के अंदर कई लोग फंसे हो सकते हैं। उन्हें निकालने के लिए दमकल विभाग के कर्मी इमारत के अंदर गए हैं।
#WATCH | Fire fighting underway, occupants of Gopaldas building evacuated following a fire incident on the 8th floor of the building today
The building is located on Barakhamba Road in Connaught Place, Delhi pic.twitter.com/B1s2ixGzwT
— ANI (@ANI) December 21, 2023
बिल्डिंग में आग लगने के बाद फायर अलार्म बज गया और तुरंत ही लोग इमारत से बाहर आने लगे. बाद में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी. दमकल विभाग के अलावा वहा रेस्क्यू के लिए भी अतिरिक्त कर्मियों को बुलाया गया है. इस इमारत में कई दफ्तर हैं.
चूंकि इमारत काफी ऊंची है इसलिए क्रेन के जरिए दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने इमारत के अंदर पहुंचे और बिल्डिंग के शीशों को तोड़कर आग पर काबू किया.