पिछले 9 महीने से जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप शनिवार को जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं. जेल से बाहर आते ही मनीष के समर्थकों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. उन्हें कंधे पर बैठाकर नारे लगाए और आरती उतारी. इसके बाद खुली जीप में सवार होकर मनीष कश्यप काफिले के साथ आगे बढ़े. जेल से बाहर आने के बाद मनीष कश्यप ने कहा कि मैं काला पानी की सजा काटकर बाहर आया हूं.
मैं अगर डर गया तो ये लोग समझेंगे कि एक पत्रकार को डरा दिया है, इसलिए मैं आगे भी पत्रकारिता करता रहूंगा. जेल के बाहर भारी भीड़ देखकर उत्साहित मनीष कश्यप ने कहा- ये वो लोग हैं जिन्हें उम्मीद है कि बिहार में एक दिन बदलाव आएगा.
भ्रामक खबर फैलाने का था आरोप
बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ कथित हिंसा की भ्रामक खबर फैलाने का आरोप था। इसके बाद से ही मनीष कश्यप जेल में बंद थे। वहीं आज 9 महीने के बाद मनीष कश्यप को आज जेल से रिहा किया गया। वहीं जेल से रिहा होने के बाद मनीष कश्यप ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। मनीष कश्यप ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि काला पानी की सजा काट के बाहर आया हूं। कौन सा गुनाह मैंने किया था, जिसके लिए मुझे जेल की हवा खानी पड़ी।
बिहार के DNA के बारे में कही बात
मनीष कश्यप ने आगे कहा कि बिहार का डीएनए इतना खराब नहीं है कि कंस से डर जाएंगे। बिहार के डीएनए में दशरथ मांझी और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के डीएनए हैं। मनीष कश्यप ने बताया कि नानी मेरी कैंसर से पीड़ित हैं, जिनका इलाज मैं लगातार करवा रहा था, लेकिन मैं जेल जाने के बाद इलाज नहीं करवा पाया। मेरी नानी कैंसर की फोर्थ स्टेज में बीमार हैं, जिनका इलाज एम्स में कर रहा था। मेरे जेल जाने से नानी के इलाज में बहुत दिक्कतें हुईं। जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहले अपनी मां से मिलने बेतिया गांव जाऊंगा उसके बाद नानी से भी मिलेंगे।
शुक्रवार को ही मिल गई थी जमानत
मनीष कश्यप को शुक्रवार को ही जमानत मिल गई थी. लेकिन कागजात में गड़बड़ी की वजह से उन्हें एक दिन और जेल में रहना पड़ा. जेल प्रशासन को जो कागजात मिले थे, उसमें नाम में अंतर था. दरअसल, मनीष कश्यप का वास्तविक नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है, लेकिन शुक्रवार को जेल प्रशासन को जो आदेश मिला था, उसमें त्रिपुरारी कुमार लिखा हुआ था. इसके बाद शनिवार को कोर्ट आदेश में नाम सुधार के साथ जब कागजात पहुंचा तो बेऊर जेल प्रशासन ने उसे जमानत पर रिहा कर दिया है.