कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में गन्ना विकास मंत्री शिवानंद पाटिल का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यहां के किसान हर साल सूखे की कामना करते हैं ताकि उनके लोन माफ हो जाएं। उन्होंने आगे कहा कि कृष्णा का पानी किसानों को फ्री में मिलता है। इसके अलावा बिजली भी फ्री है। अलग-अलग मुख्यमंत्रियों ने खाद और बीज भी फ्री में दिए हैं। ऐसे में इनकी एक ही इच्छा रहती है कि कैसे भी करके हर साल सूखा पड़े ताकि हमारा लोन माफ होता रहे।
मंत्री शिवानंद पाटिल ने सितंबर में एक और विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा राशि 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने के बाद किसानों के आत्महत्या करने के मामले बढ़ने लगे हैं.
किसानों को मुख्यमंत्री ने बीज और खाद भी दिए हैं- पाटिल
बीते दिन बेलगावी में एक कार्यक्रम में पाटिल ने कहा कि कृष्णा नदी का पानी मुफ्त है, धारा भी मुफ्त है. मुख्यमंत्री ने बीज और खाद भी दिए हैं. किसान केवल यही चाहेंगे कि बार-बार सूखा पड़े क्योंकि उनके लोन माफ कर दिए जाएंगे. किसानों ऐसी इच्छा नहीं करनी चाहिए, भले ही किसान न चाहें तो तीन-चार साल में एक बार सूखा पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य सूखे से जूझ रहा है इसे देखते हुए सीएम सिद्धारमैया ने पहले ही मध्यम अवधि के लोन पर ब्याज माफ करने की घोषणा कर दी है. कुछ सीएम ने खुद ही लोन माफ किए थे, मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है, चाहे सिद्धारमैया हों या कुमारस्वामी, या येदियुरप्पा ने अतीत में कृषि लोन माफ किए. जब किसान संकट में होंगे तो सरकार उनकी मदद के लिए आएगी, लेकिन किसी भी सरकार के लिए हमेशा ऐसा करना मुश्किल है.
देश का पेट भरने वाले किसानों के खिलाफ कांग्रेस- बीजेपी
मंत्री के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए राज्य बीजेपी अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. बीजेपी ने कहा कि शिवानंद पाटिल ने एक बार फिर किसानों का अपमान किया है. देश का पेट भरने वाले किसानों के खिलाफ कांग्रेस और उसकी सरकार का यह रवैया “दुर्भाग्यपूर्ण” है और बीजेपी इसकी कड़ी निंदा करती है. बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने पाटिल पर इस तरह के बयान देकर किसानों और कृषि संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि वह एक मिनट के लिए भी मंत्री बने रहने के लायक नहीं हैं.
ರಾಜ್ಯದಲ್ಲಿ @siddaramaiah ಅವರ ಸಚಿವ ಸಂಪುಟದಲ್ಲಿ ಅಜ್ಞಾನಿಗಳು ಅವಿವೇಕಿಗಳೇ ತುಂಬಿದ್ದಾರೆ.
ರೈತರು ಪರಿಹಾರದ ಹಣಕ್ಕಾಗಿ ಆತ್ಮಹತ್ಯೆ ಮಾಡಿಕೊಳ್ಳುತ್ತಾರೆಂದು ನಾಲಿಗೆ ಹರಿಬಿಟ್ಟಿದ್ದ ಸಕ್ಕರೆ ಸಚಿವ ಶಿವಾನಂದ ಪಾಟೀಲ್ ಇದೀಗ ರೈತರು ಬರಗಾಲ ಬರಲಿ ಎಂದು ಕಾಯುತ್ತಿರುತ್ತಾರೆ ಎಂದಿದ್ದಾರೆ.
ಬರ ಬರಲಿ ಎಂದು ರೈತರು ಕಾಯ್ದು ಕೂತಿರಲಿಲ್ಲ,… pic.twitter.com/LGQkVJWROu
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) December 25, 2023
वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया का मंत्रिमंडल मूर्खों से भरा हुआ है। इससे पहले भाजपा ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की किसान विरोधी सरकार किसानों का जमकर मजाक बना रही है।
इससे पहले भी पाटिल अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। सितंबर में उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार द्वारा मुआवजे में बढ़ोतरी के बाद से ही किसानों की आत्महत्याएं बढ़ गई है। हालांकि बाद में अपने बयान को वापस लेते हुए कहा था उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। उनका उद्देश्य यह कहना नहीं था।
शादी में नोट उछालने पर हुआ था विवाद
इसके अलावा उनका एक शादी समारोह में नोट उछालते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में वे शादी में शामिल हुए लोगों पर हवा में नोट उछाल रहे थे। इसके बाद कुछ नोट उनके पैरों में भी गिरे हुए थे। इस पर सफाई देते हुए पाटिल ने कहा वे तो केवल शादी समारोह में शामिल होने गए थे। पैसों से उनका कोई लेना-देना नहीं था।