नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल व्यूज और सब्सक्राइबर्स के मामले में भारत और दुनिया के दूसरे नेताओं के यूट्यूब चैनलों को पछाड़ दिया है. पीएम मोदी हमेशा से डिजिटल के पक्षधर रहे हैं. वह भारत के उन नेताओं में गिने जाते हैं, जिन्होंने राजनीति की दुनिया को डिजिटल चश्में से दखने का सबसे पहले काम किया था. आज उनका यूट्यूब चैनल दुनिया के किसी भी दूसरे नेता के यूट्यूब चैनल से अधिक सब्सक्राइबर वाला चैनल बन गया है. पीएम मोदी के नरेंद्र मोदी चैनल पर 2 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं. पीएम के चैनल की सबसे खास बात यह है कि उसपर अपलोड होने वाले वीडियो लोग काफी पसंद करते हैं. अक्सर वीडियो देखते-देखते मिलियन में व्यूज दे जाता है.
पीएम के बाद दूसरे नंबर पर ये नेता
पीएम मोदी के बाद दुनिया के किसी नेता के यूट्यूब चैनल पर सबसे अधिक सब्सक्राइबर हैं तो वह नाम ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सनोरा का है. उनके चैनल पर 64 लाख से अधिक सब्सक्राइबर है. जो नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल के एक तिहाई से थोड़ा कम है. इसी तरह दिसंबर 2023 में 22.4 करोड़ व्यूज के साथ नरेंद्र मोदी यूट्यूब चैनल पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के यूट्यूब चैनल की तुलना में 43 गुना अधिक व्यूज हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल पर दूसरे सबसे ज्यादा व्यूज के साथ वैश्विक नेता हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पीएम मोदी के बाद जो दूसरा ग्लोबल लीडर है, उसकी क्या रैंकिंग है.
अरबों में मिले व्यूज
पीएम मोदी की ओर से यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो पर अब तक 4.5 बिलियन यानी की 450 करोड़ व्यूज आ चुके हैं। पीएम मोदी का यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर्स, वीडियो व्यूज के और क्वालिटी के मामले में भी राजनीतिक नेताओं में सबसे आगे है। उनका चैनल व्यूज और सब्सक्राइबर्स के मामले में अपने भारत और वैश्विक समकालीनों के यूट्यूब चैनलों से कहीं आगे निकल गया है।
मैं खुद एक यूट्यूबर- पीएम मोदी
कुछ ही महीने पहले पीएम मोदी ने YouTube Fanfest India को संबोधित करते हुए कहा था कि वह खुद एक यूट्यूबर हैं। पीएम ने कहा था कि वह खुद बीते 15 सालों से यूट्यूब के माध्यम से देश और दुनिया से जुड़े हुए हैं। पीएम मोदी ने यूजर्स से उनके चैनल को भी सब्सक्राइब करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था- “मेरा ये चैनल सब्सक्राइब करें और मेरे हर अपडेट्स आपको मिले इसके लिए बेल आइकन को जरूर दबाइएगा”।
अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी पीएम का जलवा
यूट्यूब के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पीएम मोदी की काफी फैन फोलोविंग है। पीएम मोदी के X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर 94 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के 82.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं। अगर फेसबुक की बात करें तो यहां पीएम मोदी के 48 मिलियन फॉलोवर्स हैं। वहीं, पीएम मोदी के Whatsapp चैनल पर 12.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
भारत में दूसरे नंबर हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल ने 2023 में 22.5 लाख सब्सक्राइबर हासिल किए हैं, वहीं नरेंद्र मोदी चैनल ने 2023 में 63 लाख सब्सक्राइबर के साथ इससे लगभग तीन गुना ज्यादा सब्सक्राइबर जोड़े हैं. 2023 में भारत में सबसे अधिक नए सब्सक्राइबर जोड़ने वाले नेता और पॉलिटिकल पार्टी के यूट्यूब चैनल की बात करें तो यहां भी एक नंबर पर पीएम मोदी हैं. दूसरे नंबर पर राहुल गांधी और तीसरे नंबर कांग्रेस पार्टी के चैनल का नाम है.