22 जनवरी को अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी करोड़ों रामभक्तों और श्रद्धालुओं को सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिर अयोध्या दौरे पर हैं. उनका हालिया अयोध्या दौरा 28 अगस्त को प्रस्तावित था लेकिन खराब मौसम की वजह से गुरुवार का दौरा रद्द हो गया था.
अयोध्या छावनी में तब्दील-चप्पे चप्पे पर कड़े सुरक्षा इंतजाम, ड्रोन से हो रही निगरानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल होने वाली अयोध्या यात्रा से पहले भारी सुरक्षा व्यवस्था. अयोध्या पुलिस ने ड्रोन के जरिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और प्रतिबंधित इलाकों की निगरानी की.
लता मंगेशकर चौक ली सेल्फी
सीएम ने कुछ अधिकारियों संग सेल्फी स्टिक से लता मंगेशकर चौक पर पहुंच सेल्फी ली है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिा पर सर्कुलेट हो रहा है। वीडियो में सीएम हंसते हुए कुछ अधिकारियों के साथ सेल्फी ले रहे हैं। जानकारी दे दें कि अयोध्या में सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक की है जिसमें कई विकास कार्यों पर बात की है। बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अमृत भारत ट्रेन की भी सौगात जनता को सौंपेगे।
#WATCH | Heavy security arrangements ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit to Ayodhya tomorrow.
Ayodhya Police took stock of the security arrangements through drones and monitored the restricted areas. pic.twitter.com/lA4L7TObka
— ANI (@ANI) December 29, 2023
रामलला के विग्रह चुनाव को लेकर मंथन
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के विग्रह चुनाव को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बैठक शुरू हो गई है. कारसेवक पुरम में ट्रस्ट की बैठक में मंथन हो रहा है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी, युवपुरुष स्वामी परमानंद, वासुदेवानंद सरस्वती, निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास, अयोध्या राजा विमेंद्र मोहन मिश्र, सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा, पदेन ट्रस्टी जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार के साथ निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र भी मौजूद हैं.
विकास कार्यों की निगरानी
प्रदेश के मुखिया लगातार अयोध्या में औचक निरीक्षण कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर अयोध्या जिले का पूरा प्रशासनिक अमला एक्टिव मोड में काम कर रहा है. सभी योजनाओं की चौबीसों घंटे निगरानी हो रही है. क्योंकि ज्यादा से ज्यादा परियोजनाओं को पीएम मोदी के आने से पहले पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
राम की नगरी में बही विकास की गंगा
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले श्रीराम जन्मभूमि पथ भी यात्री सुविधाओं के हिसाब से तैयार हो रहा है. 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या का मॉडल रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे.
इसी दौरान कई अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया जा सकता है. ऐसे में सीएम योगी हर काम पर अपनी बारीक निगाह बनाए हुए हैं.
1400 से ज्यादा कलाकार लेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री के इस दौरे को भव्यतम स्वरूप देने के लिए जोरदार तैयारी की गई है। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर संस्कृति विभाग भी इस तैयारी में जुटा है। पीएम के आगमन पर शंख और डमरू वादन भी होगा। हवाई अड्डे से धर्मपथ, राम पथ होते हुए रेलवे स्टेशन तक कुल 40 मंचों पर करीब 1400 से ज्यादा लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।