राजस्थान में शनिवार को भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल पर विस्तार हुआ. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई. शनिवार शाम 3.15 मिनट से राजधानी जयपुर स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण शुरू हुआ. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ग्रहण के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा को आमंत्रित किया.
1. किरोड़ी लाल मीणा: किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के राज्यसभा सांसद थे. पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारा था. चुनाव जीतने के बाद किरोड़ी लाल मीणा का मुख्यमंत्री की रेस में शामिल था. लेकिन भजन लाल शर्मा को सीएम बनाए जाने के बाद अब किरोड़ी लाल मीणा को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
2. गजेंद्र सिंह खींवसर- किरोड़ी लाल मीणा के बाद गजेंद्र सिंह खींवसर ने मंत्री पद की शपथ ली. गजेंद्र सिंह खींवसर लोहावट सीट से विधायक चुने गए हैं.
3. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ः राज्यवर्धन सिंह उम्र 53, स्नातक(झोटवाड़ा): पहली बार विधायक बने हैं, पहले केन्द्र में मंत्री रह चुके हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज राजस्थान के कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है. आज भवन में शपथ लेने वाले तीसरे नेता हैं.
4. बाबूलाल खराड़ी- झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी ने मंत्री पद की शपथ ली है.
5. मदन दिलावरः कोटा की रामगंज मंडी विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने मदन दिलावर आज मंत्री बन गए हैं. शनिवार दोपहर राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई है.
6. जोगाराम पटेल: लूणी विधानसभा से जीत हासिल करने वाले जोगाराम पटेल मंत्री बन गए हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें आज मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.
7. सुरेश सिंह रावत: पुष्कर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले सुरेश सिंह रावत भजनलाल सरकार में मंत्री बन गए हैं. आज राजभवन में उन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंत्री पद की शपथ दिलाई है.
8. अविनाश गहलोत: जैतारण विधानसभा सीट से बीजेपी को जीत दिलाने वाले विधायक अविनाश गहलोत भजनलाल सरकार में मंत्री बन गए हैं. राज्यपाल ने आज राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई है.
9.जोराराम कुमावतः सुमेरपुर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले जोराराम कुमावत को राजस्थान सरकार में मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज राजभवन में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई है.
10.हेमंत मीणाः प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने वाले विधायक हेमंत मीणा को भजनलाल सरकार में मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज राज भवन में उन्हें शपथ दिलाई है.
11. कन्हैया लाल चौधरीः टोंक जिले की मालपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी को जीत दिलाने वाले कन्हैया लाल चौधरी को भी भजनलाल सरकार के पहले मंत्रिमंडल में जगह मिल गई है. आज राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज भवन में उन्हें शपथ दिलाई है.
12.सुमित गोदाराः राजस्थान विधानसभा चुनाव में लूणकरणसर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी को जीत दिलाने वाले सुमित गोदारा को भजनलाल सरकार में मंत्री बनाया गया है. आज राज्यपाल ने उन्हें राज भवन में मंत्री पद की शपथ दिलाई है.
इन सभी 12 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इसके बाद कई विधायकों ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में और कई ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.
13. संजय शर्माः संजय शर्मा को राजस्थान सरकार में मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बन गए हैं. राजभवन में आज राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें शपथ दिलाई है.
14. गौतम कुमारः गौतम कुमार को भजनलाल सरकार में (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज उन्हें शपथ दिलाई है.
15. झाबर सिंह खर्राः झाबर सिंह खर्रा को मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. वे पहले ही इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जता चुके थे. राज्यपाल मिश्र ने आज उन्हें शपथ दिलाई है.
16. सुरेंद्र पाल सिंह टीटीः सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी को मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. उन्होंने आज राज्यपाल की मौजूदगी में शपथ ली है.
17. हीरालाल नागरः हीरालाल नागर को भजनलाल सरकार में मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बन गए हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई है.
18. ओटाराम देवासीः ओटाराम देवासी को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए हैं. आज राज भवन में उन्हें राज्पाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई है.
इसके अलावा राज्यमंत्री के रूप में इन लोगों ने शपथ ली है.
19. मंजू बाघमारः राजस्थान की जायल सीट पर जीत हासिल करने वालीं मंजू बाघमार को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल मिश्र की मौजूदगी में आज उन्होंने राज भवन में शपथ ली है. 51 वर्षीय मंजू बाघमार ने पीएचडी तक की पढ़ाई की है. वो जायल से विधायक है. दूसरी बार विधायक बनी है. संघ से जुड़ाव है.
20. विजय सिंह चौधरीः विजय सिंह चौधरी को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल मिश्र ने उन्हें आज शपथ दिलाई है.
21. केके बिश्नोईः कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली गुड़ामालानी सीट पर भाजपा को जीत दिलाने वाले केके बिश्नोई को भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है. आज राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें राजभवन में शपथ दिलाई है.
22. जवाहर सिंह बेढ़मः जवाहर सिंह बेडम की उम्र 55 वर्ष है. उन्होंने एलएलबी तक की पढ़ाई की है. नगर सीट से विधायक बने हैं. भरतपुर में पार्टी के प्रमुख गुर्जर चेहरे के रूप में इनकी पहचान है.