साल 2024 का आगाज हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2023 भारत के लिए एक बेहतरीन साल रहा. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने देश दुनिया में बुलंदियों के झंडे फहराए हैं. जहां एक ओर 2023 की नींव पर आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. वहीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में G-20 का सफल आयोजन कर साबित कर दिया है कि आज भारत दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार है. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हो या नया संसद भवन और भारत मंडपम का निर्माण हो, ये सारी 2023 की सफलता की गाथा बयां करती हैं.
2023 की 4 प्रमुख सफलता
1. भारत बना दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का कमाल है कि आज अर्थव्यवस्था के फ्रंट पर भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल होता जा रहा है. भारत का सकल घरेलू उत्पाद 2023 में 3.75 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है, जो 2014 में 2 लाख करोड़ रुपये के करीब था. भारत अब विश्व की दसवीं बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. मौजूदा समय में GDP के आकार हिसाब से भारत से 4 देश- अमेरिका, चीन, जर्मनी और जापान आगे हैं. वहीं, भारत ने ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, रूस और ऑस्ट्रेलिया को GDP के आकार के हिसाब से पीछे छोड़ दिया है.
2. जी 20 का सफल आयोजन
2023 में ही भारत ने G20 का सफल आयोजन कर दुनिया को दिखा दिया कि भारत में दम खम है. ना केवल भारत ने इस सम्मलेन का आयोजन किया बल्कि इस बैठक के सारे एजेंडे को सफल तरीके से जमीन पर उतार दिया. भारत ने इस बैठक के जरिये दुनिया के सामने ग्लोबल साउथ के लीडर के तौर पर खुद को स्थापित भी कर दिया.
3. नया संसद भवन
इस साल स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के दौरान एक महत्वपूर्ण उपलब्धि नए संसद भवन का निर्माण है. भारतीयों द्वारा अभिकल्पित और निर्मित यह उत्कृष्ट भवन संपूर्ण देश की संस्कृति, गौरव एवं उमंग को समाहित करता है और एक बड़े संसद भवन की भारतीय लोकतंत्र की दीर्घकालिक आवश्यकता के लिए तैयार कर दिया है. भारत का संसद भवन रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है.
4. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग
इसी साल चंद्रयान-3 की चंद्रमा के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सभी को हैरान कर दिया है. भारत ने साबित कर दिया कि स्पेस टेक्नोलॉजी में भारत दुनिया के किसी भी देश से कम नहीं हैं. 23 अगस्त, 2023 को ISRO के चंद्रयान-3 मिशन ने तहत चांद के दक्षिण ध्रुव पर विक्रम लैंडर ने सफलतापूर्वक लैंडिंग की. इस कामयाबी के साथ ही भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन गया.
इस साल दुनिया ने माना पीएम मोदी का लोहा
पीएम मोदी की प्रसिद्धि अब जगजाहिर है. पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की चर्चा हो रही है. सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पीएम मोदी की जबरदस्त ख्याति है. आलम ये है कि आज पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में सबसे अग्रणी हैं. साल 2023 में पीएम मोदी ने 11 देशों का दौरा किया. यह सभी दौरे भारत के द्विपक्षीय रिश्तों और विदेश नीति के लिए बेहद अहम रहे.
जापान में जी7 शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा
इस साल मई में जापान के जरिए पीएम मोदी की विदेश यात्रा की शुरुआत हुई. जी7 शिखर सम्मलेन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी हिरोशिमा पहुंचे. इसके अलावा पीएम मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता में भी हिस्सा लिया. यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की. उन्होंने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण किया.
पापुआ न्यू गिनी पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने इस साल पापुआ न्यू गिनी का भी दौरा किया. हिंद-प्रशांत देश पापुआ न्यू गिनी में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा थी. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे (James Marape) ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर भी छुए.
ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ से की मुलाकात
इस साल पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. पीएम मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की. सिडनी में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन सुपर के सीईओ पॉल श्रोडर से भी मुलाकात की. इसके अलावा, कई ऑस्ट्रेलियाई व्यापारियों के साथ भी उन्होंने मुलाकात की.
अपनी पहली स्टेट विजिट पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी
इस साल जून में पीएम मोदी अपनी पहली स्टेट विजिट में अमेरिका पहुंचे. इस यात्रा में उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इसके बाद पीएम मोदी वॉशिंगटन के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी ने 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के समारोह का नेतृत्व किया. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे ने भारत अमेरिका रिश्तों को एक अलग ऊंचाई पर ले गई है.
मिस्र में बोहरा समुदाय के सदस्यों से की मुलाकात
इसी साल पीएम अमेरिकी की यात्रा के बाद पीएम मोदी मिस्र पहुंचे. काहिरा में उन्होंने भारतीय प्रवासियों, बोहरा समुदाय के सदस्यों और योग गुरुओं से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया. पीएम मोदी को राष्ट्रपति फतह ने काहिरा में देश के सबसे बड़े राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया.
‘बैस्टिल डे परेड’ में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा
इस साल पीएम मोदी ने फ्रांस की यात्रा की. 13 जुलाई को पीएम मोदी पेरिस पहुंचे. पीएम मोदी ने 14 जुलाई को ‘बैस्टिल डे परेड’ में भाग लिया. पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष, बुनियादी ढांचे और संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों को मजबूत बनाने पर केंद्रित थी.
यूएई में COP28 में हिस्सा लिया
इसी साल में फ्रांस के दौरे के बाद पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी पहुंचे. वहां, उन्होंने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात की. इस यात्रा के दौरान उन्होंने COP28 की अध्यक्षता की.
दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा
पीएम मोदी ने अगस्त में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया. कई लिहाज से ये दौरा भारत के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ.
एथेंस में ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित
दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी ग्रीस पहुंचे. एथेंस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. इंदिरा गांधी के बाद ग्रीस का दौरा करने वाले पीएम मोदी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने. इसके बाद पीएम मोदी को एथेंस में ग्रीक राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू द्वारा ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया.
आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे इंडोनेशिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया का दौरा किया.
COP28 के लिए दुबई पहुंचे पीएम मोदी
साल के आखिरी महीने में पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई का दौरा किया. मौसम परिवर्तन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी COP28 में शामिल हुए.
2023- विभिन्न देशों द्वारा पीएम मोदी को दिए गए सम्मान
1. मिस्र के सर्वश्रेष्ठ सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नील’ – June 25, 2023: Order of the Nile (Egypt)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के सर्वोच्च राज्य सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसे ‘ऑर्डर ऑफ द नील’ के रूप में जाना जाता है. यह प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्राप्त 13वें अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी द्वारा प्रदान किया गया.
2. लीजन ऑफ ऑनर (फ्रांस) – July 14, 2023: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से भी सम्मानित किया. यह फ्रांस का सर्वोच्च पुरस्कार सैन्य और नागरिक सम्मान है. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी यह प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं. लीजन ऑफ ऑनर सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान है और यह दुनिया के सबसे प्रसिद्ध सम्मानों में से एक है.
3. ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर (ग्रीस) – August 25, 2023: पीएम मोदी को ग्रीस के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया. ये ग्रीस का सर्वश्रेष्ठ सम्मान है. यूनान (ग्रीस) की राष्ट्रपति कैटेरिना एन सकेलारोपोलू ने प्रतिष्ठित ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया.
4. कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (पापुआ न्यू गिनी) – May 22, 2023: Companion of the Order of Logohu (Papua New Guinea): पीएम मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान फिजी के पीएम सितिवेनी राबुका की ओर से वैश्विक नेतृत्व को देखते हुए पीएम मोदी को दिया गया है.
5. एबाकल पुरस्कार (पलाऊ गणराज्य) – May 22, 2023: प्रसिद्ध पलाउअन नेता के नाम पर रखा गया यह पुरस्कार अनुकरणीय नेतृत्व और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है. पीएम मोदी को उनके विशिष्ट नेतृत्व और पलाऊ के प्रति अटूट समर्थन के लिए यह अनोखा सम्मान प्रदान किया गया।