झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. उनके कई करीबी कारोबारियों पर ईडी ने एक्शन लिया है. ईडी ने कारोबारियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है, ये छापेमारी अभी भी जारी है. ईडी करीब आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है उनका राजनीतिक गलियारों में मजबूत कनेक्शन है.
जानकारी के मुताबिक ईडी अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची समेत राजस्थान में करीब दस से ज्यादा ठिकानों पर तलाशी ले रही है. इनमें सीएम सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद का नाम भी शामिल है, उनके घर भी छापेमारी की गई है. हजारीबाग डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के जिलाधिकारी राम निवास के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
पत्थर व्यवसायी और डीसी के यहां भी छापेमारी
विनोद सिंह ग्रिड आर्किटेक्ट कंसल्टेंसी के मालिक हैं. उनके खिलाफ ईडी को शिकायत की गई थी कि उन्होंने अपने और अपने परिवार के नाम पर बड़ी तादाद में अवैध संपत्ति बना रखी हैं. ये संपत्तियां झारखंड में अलग अलग जगहों पर खरीदी गई हैं. विनोद सिंह का हेमंत सोरेन और अभिषेक प्रसाद दोनों से बहुत करीबी रिश्ता बताया जाता है. ED ने कुछ दिनों पहले इन दोनों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर/चार्जशीट की कॉपी राज्य पुलिस से मांगी थी.
झारखंड के साहिबगंज-जिले के चर्चित पत्थर व्यवसायी कन्हैया खुडानियां और डीसी रामनिवास यादव के सरकारी आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है. ये कार्रवाई अभी भी जारी है. फिलहाल ईडी की टीम डीसी रामनिवास यादव और कन्हैया खुडानियां के आवास के अंदर एक एक दस्तावेज को खंगाल रही है.
राम निवास के राजस्थान स्थित आवास की भी तलाश की जा रही है. इसके साथ ही ईडी ने विनोद कुमार नाम के एक आरोपी के यहां छापेमारी की है. वहीं रांची के पिस्का मोड़, रातू रोड में रहने वाले रौशन, खोदनिया भाई, देवघर के पूर्व MLA पप्पू यादव, कोलकाता के अभय सरावगी, अवधेश कुनाार केघर पर भी ईडी के अधिकारी तलाशी ले रहे हैं. इन सभी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. इन सभी लोगों को सीएम हेमंत सोरेन का करीबी माना जाता है, इन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है.
‘ED और CBI का हो रहा गलत इस्तेमाल’
उधर ईडी की इस कार्रवाई पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता उदित राज का कहना है कि सरकार ईडी को विपक्ष के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के घरों में छापेमारी की जा रही है, वहीं छत्तीसगढ़ चुनाव के समय भी भूपेश बघेल पर झूठा आरोप लगाया गया था. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है, वो ED और CBI गलत इस्तेमाल कर रही है.
#WATCH | On Delhi CM Arvind Kejriwal to skip ED summon today, Congress leader Udit Raj says "ED is carrying out raids at the associates of Jharkhand CM Hemant Soren. ED notices were sent to former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel right before the elections and false allegations… pic.twitter.com/aXAkjsDmjW
— ANI (@ANI) January 3, 2024
लूटने वाले लोग जाएंगे जेल: बीजेपी नेता दीपक प्रकाश
झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य में ईडी की चल रही छापेमारी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने झारखंड को दोनों हाथ से लूटा उनके यहां रेड हो रही है. झारखंड को लूटने वाले लोग जेल जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम के लूटने वाले लोगों को जेल जाना होगा.
वहीं, झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायक दल की बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में ईडी के जरिए उनकी गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठने वाला है. इसे लेकर दीपक प्रकाश ने कहा कि विधायक दल की बैठक अपनी सत्ता, कुर्सी और परिवार को बचाने के लिए हो रही है. संवैधानिक ढांचे को खत्म किया जा रहा है.
आपको बता दें कि कथित जमीन घोटाले से जुड़े एक अन्य मामले में ईडी ने शनिवार को एक बार फिर से सीएम सोरेन को समन जारी किया है. ये सातवीं बार है जब सीएम को ईडी ने समन भेजा है. इसके साथ ही ईडी ने सीएम से कहा है कि ये बयान दर्ज कराने के लिए ये उनके पास आखिरी मौका है. ईडी ने अपने समन में कहा है कि धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 50 के तहत बयान दर्ज करने का आखिरी मौका दिया जा रहा है.