अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है. इसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. वहीं राम मंदिर को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह भी नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं. उससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक भजन शेयर करते हुए कहा कि राम लला के स्वागत में मंत्रमुग्ध कर देने वाला भजन.
उन्होंने इस भजन का यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए लिखा, “श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…” स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा की रहने वाली हैं. इस भजन से पहले छठी मैया को लेकर गाए गए गीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. वहीं, उनका ये भजन भी काफी वायरल हो रहा है और बहुत सारी रील्स भी देखने को मिल रही हैं.
श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है…#ShriRamBhajanhttps://t.co/g2u1RhPpqO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 3, 2024
स्वाति मिश्रा फिलहाल मुंबई में हैं और वहीं पर म्यूजिक के फील्ड में अपना परचम लहरा रही हैं. हालांकि इस भजन से पहले उन्हें इतनी ख्याति नहीं मिली थी लेकिन इसके वायरल होने के बाद पीएम मोदी ने भी उनके भजन को शेयर करके उन्हें दिनों दिन फेमस कर दिया.
पीएम मोदी ने की थी राम भजन शेयर करने की अपील
दरअसल, पीएम मोदी ने राम मंदिर के शुभारंभ से पहले राम भक्तों से अपील की थी कि वो श्रीराम भजन हैश टैग के साथ सोशल मीडिया पर भजन शेयर करें. इसके बाद उन्होंने खुद ये भजन शेयर किया. मन की बात प्रोग्राम में उन्होंने कहा था, “मेरे मन में एक बात है कि क्यों न हम सभी मिलकर भगवान राम से जुड़ी सारी रचनाओं को एक कॉमन हैश टैग के साथ शेयर करें. मेरी आप सभी लोगों से गुजारिश है कि #SHRIRAMBHAJAN के साथ आप भजन, कविताएं, गद्य और अन्य रचनाएं सोशल मीडिया पर शेयर करें.”
कौन हैं स्वाति मिश्रा?
स्वाति बिहार के छपरा से ताल्लुक रखती हैं. वह यूट्यूब सिंगर हैं. उनका यह भजन लोगों के बीच काफी प्रचलित है. इस भजन से पहले छठी मैया को लेकर गाए गए गीत भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. वहीं, उनका ये भजन भी काफी वायरल हो रहा है. स्वाति फिलहाल मुंबई में हैं और वहीं पर म्यूजिक के फील्ड में काम कर रही हैं.