केरल के त्रिशूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। रोड शो दौरान लोगों की भारी भीड़ देखी गई। पीएम मोदी पर लोगों ने फूलों की बारिश की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के महिला सम्मेलन में महिलाओं की एक विशाल सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं कि ‘स्त्री शक्ति’ मुझे आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में यहां एकत्र हुई हैं। मोदी ने कहा कि केरल की बेटियों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीटी ऊषा हो या बॉबी जार्ज हो ये देश की महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं।
#WATCH | Kerala: Grand welcome for Prime Minister Narendra Modi in Thrissur; PM waves at the people who have gathered to see a glimpse of him pic.twitter.com/dGfGI2KKFM
— ANI (@ANI) January 3, 2024
#WATCH | Thrissur, Kerala: Prime Minister Narendra Modi addresses a mass gathering of women at the Bharatiya Janata Party's Mahila Conference
He says, " I'm grateful that 'Stree Shakti" have gathered here in large numbers to bless me…" pic.twitter.com/P49VktFgHH
— ANI (@ANI) January 3, 2024
नारी शक्ति की पीएम मोदी ने की तारीफ
सौभाग्य से मैं शिव की नगरी कहे जाने वाले काशी संसदीय क्षेत्र से सांसद हूं। यहां वडक्कुनाथन मंदिर में भी भगवान शिव विराजमान हैं। आज केरल की सांस्कृतिक राजधानी त्रिशूर से निकलने वाली ऊर्जा पूरे केरल में नई आशा का संचार करेगी। आज कल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है। लेकिन मैं मानता हूं कि देश की नारी शक्ति ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि की सबसे बड़ी गारंटी हैं।
#WATCH | Thrissur, Kerala: PM Modi says, " In the last 10 years, we took a lot of initiatives to make women's lives easier. We gave 10 crores Ujjwala gas connection, this benefit was received because of Modi's guarantee. We gave water through pipe to sisters of 11 crore families,… pic.twitter.com/Jv0KGTIfXi
— ANI (@ANI) January 3, 2024
सश्क्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम में मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज त्रिशूर में महिला सश्क्तिकरण से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए केरल दौरे पर आए हुए हैं। इसे आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी बिगुल माना जा रहा है। संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर मोदी को बधाई देने के लिए भाजपा की केरल इकाई ने थेक्किनकाडु मैदान में ‘तीन शक्ति मोदीकोप्पम’ नामक सम्मेलन का आयोजन किया है।
#WATCH | Thrissur, Kerala: Prime Minister Narendra Modi says, "After independence, LDF and UDF govts considered 'Nari Shakti' as weak and they put on hold the law that could give reservation to women in Lok Sabha and Vidhan Sabha, for so long but Modi gave you the guarantee to… pic.twitter.com/QmFwukXsC3
— ANI (@ANI) January 3, 2024
कई क्षेत्रों की महिलाएं कार्यक्रम में शामिल
भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के सुरेंद्रन ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं हो रही हैं। जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली प्रमुख हस्तियां भी शामिल हैं। सुरेंद्रन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अभिनेत्री-नृत्यांगना शोभना, क्रिकेटर मिन्नू मणि, उद्यमी बीना कन्नन, गायिका वाईकॉम विजयलक्ष्मी और भ्रष्टाचार एवं लालफीताशाही के खिलाफ आवाज उठाने वाली मारियाकुट्टी उन लोगों में शामिल होंगी जो प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम स्थल साझा कर रही हैं।
केरल की राजनीति में वर्तमान में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) का प्रभुत्व है। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले अगले कुछ महीनों में और अधिक राष्ट्रीय नेता दक्षिणी राज्य का दौरा करेंगे और लोगों से संवाद स्थापति करेंगे।