दिल्ली-पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी स्वाति मालिवाल को राज्यसभा भेजेगी. इसके अलावा जेल में बंद संजय सिंह फिर से राज्यसभा सांसद बनेंगे. आप ने अपने तीसरे उम्मीदवार के तौर पर ND गुप्ता को चुना है. यह राज्यसभा सांसद के तौर पर उनका दूसरा कार्यकाल होगा.
दरअसल, दिल्ली के सभी तीन राजयसभा सांसदो का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है. इन सीटों पर 19 जनवरी को चुनाव होने हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 10 जनवरी है.
AAP की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) ने राज्यसभा चुनावों के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा संजय सिंह और एनडी गुप्ता को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा सांसद के रूप में जारी रखने का फैसला किया है.
AAP nominates DCW chief Swati Maliwal for Rajya Sabha
Read @ANI Story | https://t.co/jk3d35vaAG#SwatiMaliwal #AAP #RajyaSabhaElections pic.twitter.com/wCwuYt8Zce
— ANI Digital (@ani_digital) January 5, 2024
आम आदमी पार्टी ने बदला एक उम्मीदवार
दिल्ली की तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. अभी संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एनडी गुप्ता राज्यसभा सांसद हैं. लेकिन पार्टी ने अब सुशील गुप्ता की जगह स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में उतरने की इच्छा व्यक्त की, इसलिए उन्हें पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है.
याचिका दाखिल कर मांगी थी अमुमति
संजय सिंह की तरफ से अदालत में एक आवेदन दाखिल किया गया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें राज्यसभा के लिए ‘नामांकन फॉर्म’ पर हस्ताक्षर लेने और उसके सहायक दस्तावेजों को राज्यसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत करने की अनुमति दी जाए. इसके अलावा राज्यसभा से आवेदक के लिए ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ प्राप्त करने के संबंध में अंडरटेकिंग पर हस्ताक्षर भी मांगे गए हैं.
Sanjay Singh re-nominated by AAP as Rajya Sabha MP
Read @ANI Story | https://t.co/XfqwIDgR99#SanjaySingh #AAP #RajyaSabha pic.twitter.com/NwRAOj1OJy
— ANI Digital (@ani_digital) January 5, 2024
तीनों सीटें जीत सकती है AAP
दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटों पर इस बार भी आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत तय मानी जा रही है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं और इनमें से 62 पर उसका कब्जा है, जबकि 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक हैं. आप के पास यहां प्रचंड बहुमत है. अगर कोई बड़ा उलटफेर न हो तो इस बार भी आप इन तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.