प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार (5 जनवरी) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा, ”पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.”
तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहीं हैं. बनर्जी का जन्म 5 जनवरी 1955 को कोलकात्ता में हुआ था. वो साल 2011 से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पद संभाल रहीं हैं.
Best wishes to West Bengal CM Mamata Didi on her birthday. Praying for her long and healthy life. @MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2024
कौन क्या बोला?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बनर्जी को बधाई दी और बांग्ला भाषा में ‘एक्स’ पर अपनी शुभकामनाएं पोस्ट कीं. इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरवाल ने भी ममता बनर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कहा कि ईश्वर आपको स्वस्थ जीवन प्रदान करें.
প্রতিষ্ঠাতা চেয়ারপার্সন, @AITCofficial, মমতা দিদিকে জন্মদিনের আন্তরিক শুভেচ্ছা।
আপনার দীর্ঘ ও সুস্থ জীবন কামনা করছি। @MamataOfficial
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 5, 2024
Wish you a very happy birthday Mamata Didi. May god bless you with a long and healthy life. @MamataOfficial
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 5, 2024
ये ही कामना असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी की.
Warm birthday greetings to the Hon'ble Chief Minister of West Bengal, Smt Mamata Banerjee.
I pray to Maa Kamakhya and Srimanta Sankardev to bless her with a long and healthy life.@MamataOfficial
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) January 5, 2024
जानें सीएम ममता बनर्जी ने अपने जन्मदिन के बारे में क्या किया है खुलासा
महज 21 साल में ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल राज्य महिला कांग्रेस की महासचिव बन गईं. कुछ सालों बाद ममता बनर्जी युवा कांग्रेस की महासचिव बनीं, हालांकि शुरू से ही वह बंगाल की जनता में एक शक्तिशाली नेता के रूप में जानी जाती हैं. ममता बनर्जी ने अपनी किताब ‘एकांते’ में अपने ‘असली’ जन्मदिन का जिक्र किया है. वहां उन्होंने लिखा, “मेरी मां के अनुसार, मेरा जन्म दुर्गा पूजा के महाष्टमी के दिन संधि पूजा के दौरान हुआ था. तीन दिन पहले से लगातार बारिश शुरू हो गई थी. मेरी आंख खुलने के बाद बारिश रुक गई.” इससे समझ में आ रहा है कि आज यानी 5 जनवरी को ममता बनर्जी का जन्मदिन नहीं है.