हरियाणा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक तंवर आम आदमी पार्टी जल्द छोड़ सकते हैं. अशोक तंवर के समर्थकों ने नया पोस्टर जारी किया है. इसमें अशोक तंवर को आम आदमी पार्टी का नेता ना बताकर अपना भारत मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया गया है.
अशोक तंवर के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि अशोक तंवर सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इससे पहले पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और उनकी बेटी चित्रा सरवारा ने आम आदमी पार्टी को अलविदा कह कर कांग्रेस में वापसी कर ली है. हालांकि अशोक तंवर के आप छोड़कर कांग्रेस में वापसी करने की संभावना कम ही नजर आ रही है.
28 जनवरी को जींद में केजरीवाल की रैली
जानकारी के मुताबिक, 28 जनवरी को जींद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली होनी है. केजरीवाल की रैली की तैयारियों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठके कर रहे हैं. इस बैठक से अशोक तंवर और उनके समर्थकों ने दूरी बनाई बना ली है. ऐसे में माना जा रहा है कि तंवर जल्द ही आम आदमी पार्टी छोड़ देंगे.
2019 में अशोक तंवर ने छोड़ी थी कांग्रेस
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष और सिरसा लोकसभा सीट से सांसद रह चुके अशोक तंवर ने 2022 के अप्रैल में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. वह हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष थे. इसके अलावा वो भारतीय युवा कांग्रेस और कांग्रेस की छात्र इकाई NUSI के अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं. बता दें कि अशोक तंवर ने साल 2019 में कांग्रेस छोड़ दी थी.