मध्य प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से 10 तारीख का इंतजार रहता है. 10 तारीख के पहले ही शहरों में इस बात के बड़े-बड़े पोस्टर और होर्डिंग लग जाते हैं कि 10 तरीख आ रही है. दरअसल, हर महीने इस तारीख को लाडली बहना योजना की किस्त हितग्राहियों यानी कि लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. आज 10 तारीख है, इस बार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 10 से 15 जनवरी 2024 तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रूपये अंतरित करने से होगी. सीएम डॉ मोहन यादव आज बुधवार को सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कॉन्वेंशन सेंटर में लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि भेजेंगे.
महिला सशक्तिकरण भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है…
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के सपनों के भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश अपनी उपयोगी भागीदारी निभाने हेतु कटिबद्ध है। प्रदेश में महिलाओं को सशक्त, समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम संकल्पित हैं।
आज भोपाल… pic.twitter.com/Z8aLQ4RETI
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 10, 2024
जिला स्तर पर पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा
महिला सशक्तिकरण सप्ताह के दौरान विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिला स्तर पर लाडली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जायेगा, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं का सम्मान, शौर्य दल के सदस्य जिन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया हो उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा ऐसी बालिकाएं जिनके द्वारा सूचना दी जाकर स्वयं का बाल विवाह रोका गया हो, को भी सम्मानित किया जाएगा.
सभी 52 जिलों के 57 वनस्टॉप सेंटर अन्तवासियों परार्मश सत्र आयोजित कर “घरेलू हिंसा की पीड़िता के लिये सहायता योजना” की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा महिला हेल्पलाइन 181 एवं मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना पर रेडियो पर चर्चा, समस्त जिलों के बाल गृहों में बच्चों को पॉक्सो अधिनियम की जानकारी प्रदान कर “गुड टच-बैड टच” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता तथा विशेषज्ञों और पुलिस साइबर सेल के माध्यम से साइबर सुरक्षा विषय पर शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा.
कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है: सीएम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार लाड़ली बहना की राशि डाल रही है, पता नहीं कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है। सीएम ने कहा कि विपक्षी कहते हैं कि दे ही नहीं सकते । जब आज राशि देते देख रहे तो कहते हैं कि अब दे दी, अगली बार नहीं देंगे। तुम उम्मीद में बैठे रहो, हम हर बार देते रहेंगे। दरअसल नई सरकार बनने के बाद से लगातार कांग्रेस के कई नेता इस बात की आशंका जता चुके थे कि लाड़ली बहना योजना की किश्त अब जारी नहीं जाएगी। भाजपा बहनों के साथ धोखा कर रही है। इन्ही आरोपों के जवाब में मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कहीं।
राम की चिड़िया, राम का खेत
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि तुमने(कांग्रेस) तो कभी नहीं दी, देने वालों पर उंगली उठाते हो। इसके साथ ही एक कविता की पंक्तियां सुनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने बाप का क्या जाता है, राम की चिड़िया राम के खेत खाओ मोरी चिड़िया भर-भर पेट। आपका है आपको ही दे रहे हैं।