इस सप्ताह हिंदी बेल्ट में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। इसमें मेरी क्रिसमस और हनु मान हैं। दोनों ही फिल्में 12 जनवरी 2024 को रिलीज़ हुई हैं। खास बात ये है कि समीक्षकों से दोनों ही फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालाँकि, दर्शकों की प्रतिक्रिया हनुमान के पक्ष में ज्यादा आ रही हैं। दर्शक हनुमान फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं।
खास बात ये है कि फिल्म मेरी क्रिसमस में एक तरफ मँझे हुए निर्देशक और एक्टर हैं तो दूसरी तरफ हनुमान फिल्म में एक अनजाना-सा कई चेहरे नजर आ रहे हैं। ऐसे में कम बजट और कम चर्चा के बावजूद हनुमान फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ पर भारी पड़ती दिख रही है।
कैसी फिल्म है मेरी क्रिसमस?
इस सप्ताह तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय सेतुपति और बॉलीवुड की महिला सुपरस्टार कैटरीना कैफ की एक फिल्म आई है, जो औसत बॉलीवुडिया फिल्मों से बहुत बेहतर है। इस फिल्म का नाम ‘मेरी क्रिसमस’ है। इसी नाम से 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में ईसाई लोग अपना त्यौहार मनाते हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं श्रीराम राघवन, जो अपनी थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। राघवन की फिल्में ऐसी होती हैं कि अगले सीन का अंदाजा कोई लगा नहीं पाता। मेरी क्रिसमस में भी वो ऐसा करने में कामयाब रहे हैं।
#MerryChristmas demands your attention, for the pay off in the concluding moments is worth it.
A Sriram Raghavan thriller, where the twists are secondary but the interpersonal relationship at play is its core.
Both leads are stellar 💥
Andhadhun tho is still his home run! pic.twitter.com/RSHNmBKTxn
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) January 12, 2024
राघवन को साथ मिला है सबसे बेहतरीन एक्टर्स में शुमार विजय सेतुपति का, जो अब बॉलीवुडिया फिल्मों के लिए कोई अनजान चेहरा नहीं हैं। वहीं, कैटरीना कैफ तो खैर हैं ही बेहद असरदार। वैसे, ये फिल्म 2022 के क्रिसमस पर ही रिलीज होने वाली थी। उसके बाद 2023 में नई तारीख आई, लेकिन अब मकर संक्रांति से दो दिन पहले रिलीज हुई है।
हनुमान में रचा गया है कैसा संसार?
अब बात करते हैं हनुमान की। ये फिल्म डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने मूलत: तेलुगू में बनाई है। ये फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, अंग्रेजी, स्पेनिश, कोरियन, जापानी और मंदारिन (चीनी) सहित 11 भाषाओं में एक साथ रिलीज हुई है। इस फिल्म में लीड रोल में हैं तेजा सज्जा, जो बहुत कई सारी फिल्मों में बाल अभिनेता के तौर पर काम कर चुके हैं। हनुमान के बारे में सबसे पहले ये जान लें कि ये फिल्म हनुमान जी की शक्तियों से प्रेरित होकर ही बनाई गई है। प्रशांत वर्मा ने इसे पहला फुल सुपरहीरो सिनेमा करार दिया है।
400K + & Counting.. USA Premieres.. Never imagine this type of Roaring #HanuMan 💥🔥 BLOCKBUSTER pic.twitter.com/LTeSGHt7N1
— Hanu (@HanuNews) January 12, 2024
प्रशांत वर्मा अपना सिनेमैटिक यूनिवर्स खड़ा करना चाहते हैं, जिसमें कई सुपर हीरो होंगे। तो पहले सुपर हीरो के तौर पर हनुमंत के रोल में तेजा सज्जा आ चुके हैं। ये फिल्म बेहतरीन सिनेमैटिक फील देने वाली है। गानों के नाम पर कूड़ा नहीं ठूँसा गया है। यह गंभीरता के साथ बनाई गई फिल्म लगती है। हनुमान चालीसा को री-क्रिएट किया गया है। वीएफएक्स का शानदार इस्तेमाल किया गया है। दर्शकों को भी ये फिल्म खूब पसंद आ रही है।
#HanuMAN – What a movie!!
Poonakaluu guarantee 💥🚩
Watched 8am show in Sandhya70mm. Worth every second!!!@PrasanthVarma sir – vere level direction 🔥🔥@tejasajja123 garu – acting Adurs 💥@getupsrinu3 #varalakshmi garu – Surprise Dhamaka 🔥#HanuManEverywhere #HanuManRAMpage pic.twitter.com/VLxqfwBKWW
— 𝐃𝐞𝐞𝐩𝐢𝐤𝐚 𝐃𝐚𝐬𝐚𝐤𝐚 (@deepika_dasaka) January 12, 2024
क्यों भारी पड़ रहे हनुमान के तेजा सज्जा ?
अब बात करते हैं कि क्यों हनुमान की चर्चा ज्यादा है। सबसे पहले तो हनुमान फिल्म बच्चों के साथ ही बड़ों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। पूरा देश अभी राममय है। ऐसे में भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान कोई फिल्म आ रही है तो जाहिर है लोग एक बार देखना चाहेंगे। दूसरा, इस फिल्म को यूनिवर्सल यानि यू सर्टिफिकेट दिया गया है, जो पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है।
इस फिल्म को न ही एनिमेशन मूवी कह सकते हैं और न ही पूर्णत: धार्मिक। ऐसे में इस फिल्म के सामने एक बड़ा बाजार है। हालाँकि, फिल्म का उतना प्रचार-प्रसार नहीं हुआ है, जितना कि होना चाहिए। वैसे, इस फिल्म के हर टिकट पर 5 रुपए अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण के लिए जाएँगे।
'Jai Shree Ram' tsunami in theaters as #Hanuman gets super response.
Director Prasanth Varma refused to call his movie a mythology & said that it is Bharat's itihasa (History)
Every ticket purchased gives Rs 5 to Shri Ram Mandirpic.twitter.com/dWAHYRiE0k
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 12, 2024
वहीं, मेरी क्रिसमस फिल्म में कोई कमीं नहीं दिखती है। पर ये फिल्म एक खास जॉनर की है। इस फिल्म को विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ का हार्डकोर फैन भी अवॉइड करेगा। श्रीराम राघवन की फिल्मों की जो खास यूएसपी होती है, फिल्म उसी तरह की है। ऐसे में इस फिल्म को बच्चों के साथ नहीं देख सकते। आम तौर पर ऐसी फिल्में बनती भी हैं तो मल्टीप्लेक्स के दर्शकों को ध्यान में रखकर। ऐसे में मेरी क्रिसमस से किसी को बहुत बड़े बॉक्स ऑफिस धमाके की उम्मीद भी नहीं है।
ये दोनों ही फिल्में लंबा बिजनेस करने वाली हैं। अगले सप्ताह कोई बड़ी फिल्म आती हुई नहीं दिख रही है, सिवाय राजनीतिक फिल्म ‘मैं अटल हूँ’ के। आम तौर पर ऐसी फिल्मों के दर्शक खास वर्ग के होते हैं। हालाँकि, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर बनी फिल्म बड़े दर्शकों के लिए नहीं होगी। ऐसे में 25 जनवरी तक दोनों फिल्मों के पास खूब समय है। अब देखना ये है कि बॉक्स ऑफिस की दौड़ पर कौन भारी पड़ता है।
Goosebumps Guaranteed 🔥
Theatres experience a 'Jai Shree Ram' tsunami during screening of #Hanuman movie. The director refused to call his film a Mythology; Instead, he calls it part of Bharat's History. #HanuManRAMpage pic.twitter.com/kF9eeoX61Y
— Sunny Raj 🇮🇳 (@sunnyrajbjp) January 12, 2024
विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की “मेरी क्रिसमस” और सज्जा तेजा की “हनुमान” के बीच बॉक्स ऑफिस पर उलटफेर देखने को मिल सकता है। “मेरी क्रिसमस” को फिल्म समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है। “मेरी क्रिसमस” एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है, लेकिन खास जॉनर की फिल्म होने की वजह से इसकी अपनी सीमाएँ हैं।
#OneWordReview…#MerryChristmas: GRIPPING.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Serpentine twists and turns. Nail-biting suspense and tension-filled moments that keep you on edge. A masterstroke finale… Director #SriramRaghavan delivers an out-of-the-box, absorbing tale that teases your mind,… pic.twitter.com/9KAkeFetiq
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 11, 2024
दूसरी ओर, “हनुमान” को फिल्म समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह “मेरी क्रिसमस” से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों का कहना है कि “हनुमान” एक मनोरंजक फिल्म है, जिसमें सज्जा तेजा का दमदार अभिनय है। फिल्म में एक्शन और ड्रामा का अच्छा मिश्रण है।
#OneWordReview…#HanuMan: FASCINATING.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Director #PrasanthVarma crafts a solid entertainer… #HanuMan is ambitious and exciting – packs drama, emotions, VFX and mythology skilfully… Loaded with goosebump moments + extraordinary finale… Recommended!… pic.twitter.com/7M2RKk2zkd
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 11, 2024
वैसे, एक बात जोड़ना शायद रह गया था कि ये दोनों फिल्में भले ही तमिल-तेलुगू को मूल में रखकर बनी हैं, पर इन्हें अपने मूल बाजार से बाहर ही कमाई के लिए देखना पड़ेगा। दरअसल, मेरी क्रिसमस फिल्म को हिंदी और तमिल में एक साथ अलग-अलग स्टारकास्ट के साथ शूट किया गया है। वहीं, हनुमान मूल रूप से तेलुगू में शूट की गई है, पर दोनों ही फिल्मों को बड़े सुपरस्टार्स से टक्कर मिल रही है।
विजय सेतुपति की मेरी क्रिसमस को धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ से कड़ी टक्कर मिलने जा रही है तो तेलुगू सिनेमा बॉक्स ऑफिस पर महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ के छाने की संभावनाएँ हैं। इसे वेंकटेश की फिल्म ‘सैंधव’ से भी टक्कर मिलने वाली है। इसकी रिलीज डेट 13 जनवरी की है। ऐसे में दोनों ही फिल्मों को बिजनेस के लिए हिंदी पट्टी की तरफ ही देखना पड़ रहा है।