महाराष्ट्र के मुंबई में आवासीय बहुमंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक बिंल्डिंग के तीसरे फ्लोर से उठी आग की लपटें कुछ ही देर में 18वीं मंजिल तक पहुंच गई. यह घटना डोंबिवली पूर्व में लोढ़ा पलावा टाउनशिप के फेज 2 में कासा ऑरेलिया बिल्डिंग की बताई जा रही है. बताया गया कि आग के बढ़ने से पहले ही इमारत में रह रहे लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया था. घटना में किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है.
आग दोपहर करीब 1:30 बजे लगी थी. निचली मंजिल पर आग लगने के कारण वह धीरे-धीरे ऊपर के फ्लोर तक पहुंच गई. सूचना के अनुसार इमारत अभी भी निर्माणाधीन है जिसके चलते सिर्फ पहले तीन फ्लोर पर ही लोग रह रहे थे. इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहले फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भेजी गईं थी, लेकिन आग की लपटें बढ़ने के बाद 5-6 और गाड़ियां भेजी गईं.
#WATCH | Maharashtra: A massive fire broke out in a building at Khoni Palava near Dombivli. Four fire tenders are present at the spot. No casualty reported yet.
(Video Source: Thane Municipal Corporation) pic.twitter.com/jxUmZbeUp3
— ANI (@ANI) January 13, 2024
आग पर पाया गया काबू
कड़ी मशक्कत बाद तकरीबन 3 बजे आग पर काबू पाया जा सका. वहीं, बिल्डिंग में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग के सामने वाले हिस्से के तकरीबन सभी फ्लोर जलते हुए दिख रहे हैं. गौरतलब है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
पहले भी हुई है ऐसी घटना
बता दें कि कुछ दिनों पहले मुंबई में ऐसी ही एक और घटना सामने आई थी, जहां गिरगांव चौपाटी इलाके में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी. इस घटना में कई लोगों की जलकर तो कई लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जानकारी आ रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के वजह से लगी है. आग इतनी तेज थी कि यह जल्द ही ऊपरी मंजिल तक फैल गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि इमारत से भंयकर आग की लपटे निकल रही हैं. अच्छी खबर यह रही कि मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम गाड़ियां लेकर पहुंचीं. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.