विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी बड़ा मसला भारत से सलाह-मशविरा किए बिना तय नहीं होता। हम बदल गए हैं और हमारे बारे में दुनिया का नजरिया बदल गया है।
भारत और चीन के रिश्तों पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत और चीन के संबंधों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैंने अपने चीनी समकक्ष को समझाया है कि जब तक सीमा पर कोई समाधान नहीं मिलता है, अगर सेनाएं आमने-सामने रहेंगी और तनाव होगा तो आपको यह उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि बाकी संबंध सामान्य तरीके से आगे बढ़ेंगे, यह असंभव है।
#WATCH | On India & China relations, EAM Dr S Jaishankar says, "…I have explained to my Chinese counterpart that unless you find a solution on the border, if the forces will remain face-to-face and there will be tension, then you should not expect that the rest of the relations… pic.twitter.com/ej06WcCdzz
— ANI (@ANI) January 13, 2024
UNSC में भारत को होना चाहिए- जयशंकर
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के लिए स्थायी सीट के सवाल पर जयशंकर ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि हर गुजरते साल के साथ दुनिया में यह भावना बन रही है कि भारत को वहां होना चाहिए और मैं उस समर्थन को महसूस कर सकता हूं।
बता दें कि विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने महाराष्ट्र के नागपुर दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने नागपुर के स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार और गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।