अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा हमेशा से ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक क्लैश का मुद्दा रहा है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिससे पहले राजनीति बेहद गर्म है. वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर से एक बयान दिया है और कांग्रेस पर निशाना साधा है.
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में कांग्रेस ने ना जाने का फैसला लिया है. कई और विपक्षी दलों ने भी इस कार्यक्रम का बायकॉट करने की बात कही है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और अपने तीखे बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी रामखुदईया हो गई है. उसे समझ में नहीं आ रहा है तो कुछ नेताओं को सरयू में डुबकी लगाने भेज रही है और दूसरी तरफ निमंत्रण स्वीकार नहीं करती है.
क्या बोले गिरिराज सिंह?
गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और खरगे जी सरयू में डुबकी नहीं लगाते हैं तो, भगवान राम 2024 में उनको राजनीतिक रूप से शून्य कर देंगे, इसलिए इन तीनों को पवित्र सरयू में डुबकी लगा लेनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी रामखुदईया हो गई है. उसे समझ में नहीं आ रहा है तो कुछ नेताओं को सरयू में डुबकी लगाने भेज रही है और दूसरी तरफ निमंत्रण स्वीकारनहींकरतीहै.
गोबेल्स थ्योरी पर चलते हैं दिग्विजय सिंह-राउत
इसी बीच दिग्विजय सिंह के राम मंदिर वाले बयान पर तंज कसतें हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबरी ढांचा के पास दिग्वजय बाबू आप कभी गए थे, राम लला जहां टेंट में थे आप वहां कभी गए थे क्या? उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करते हैं, जहां राम लला पैदा हुए वहीं राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. गिरिराज सिंह ने संजय राउत और दिग्विजय सिंह के बयान को हिटलर की गोबेल्स थ्योरी जैसा बताया. बता दें कि गोबेल्स थ्योरी का चलन हिटलर के शासन काल के वक्त था. इस थ्योरी का मतलब था कि किसी झूठ को इतना फैलाओ की वह सच बन जाए.