विश्व आर्थिक मंच की पांच दिवसीय 54वीं वार्षिक बैठक दावोस में चल रही है. बैठक में आज अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी और उद्योग मंत्री मंत्री श्रीधर बाबू के बीच अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
सीएम रेड्डी और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के बीच करीब 1 घंटे तक तेलंगाना में बिजनेस के अवसरों समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. दोनों ने तेलंगाना के लिए कई क्षेत्रों में नए व्यापार अवसरों पर चर्चा की.
Chief Minister Sri Anumula Revanth Reddy, along with Industries Minister Sri Minister Sridhar Babu, met with Sri Gautam Adani, Chairman Adani Group on the sidelines of World Economic Forum's 54th Annual Meeting in #Davos.
The hour-long meeting covered a plethora of exciting new… pic.twitter.com/bYH5ItfI77
— Sateesh Vinjam (@Sateesh_INC) January 17, 2024
नेट ज़ीरो का लक्ष्य हासिल करने में ग्रीन हाइड्रोजन की अहमियत पर ज़ोर
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की दावोस में चल रही बैठक के बीच ग्रीन हाइड्रोजन फोरम की वेबसाइट पर अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी का एक ब्लॉग जारी हुआ है, जिसमें भारत जैसे देशों में नेट ज़ीरो का लक्ष्य हासिल करने में की अहमियत पर ज़ोर दिया गया है. लेख का शीर्षक है- ‘रिड्यूसिंग कॉस्ट: द की टु लिवरेजिंग ग्रीन हाइड्रोन ऑन द रोड टु नेट ज़ीरो’. ब्लॉग में चेयरमैन गौतम अदाणी ने पर्यावरण के साथ-साथ भारत के विकास के लिए भी ग्रीन हाइड्रोजन की अहमियत को रेखांकित किया.
गौतम अदाणी मे लिखा,”भारत में समाधान ये नहीं है कि हम एक जीवाश्म ऊर्जा की जगह दूसरी ऊर्जा ले आएं, बल्कि अक्षय और ग्रीन हाइड्रोजन की ओर तेज़ी से बढ़ें. सौर लागत में कटौती को ग्रीन हाइड्रोजन में भी संभव किया जा सकता है. इस बदलाव से भारत को ऊर्जा सुरक्षा हासिल करने और शहरों में हवा की गुणवत्ता सुधारने में भी मदद मिलेगी. खाद बनाने के लिए ज़रूरी आयातित अमोनिया की कीमतों की अनिश्चितता मिटा कर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी इसका योगदान हो सकता है. सबसे अहम बात, इससे दुनिया को जलवायु-परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचने का भी अवसर मिलेगा.”
दावोस में चल रही पांच दिवसीय बैठक
डब्ल्यूईएफ की पांच दिन तक चलने वाली बैठक 15 जनवरी 2024 से दावोस, स्विटजरलैंड में चल रही है. यह बैठक ऐसे समय में आयोजित हो रही है, जब विश्व जलवायु परिवर्तन जैसे संकटों से जूझ रहा है. इस बैठक की थीम ‘रीबिल्डिंग ट्रस्ट’ रखी गई है. डब्ल्यूईएफ के प्रेसिडेंट बार्ज ब्रेंडे के मुताबित डब्ल्यूईएफ की बैठक बहुत ही जटिल और चुनौतीपूर्ण भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक परिदृश्य में हो रही है. इसके साथ ही जार्ज ब्रेंडे ने भारत को 8 प्रतिशत से ज्यादा GDP वाला प्रमुख देश कहकर संबोधित किया.
तीन केंद्रीय मंत्री कर रहे भारत का प्रतिनिधित्व
दावोस में चल रही बैठक में अलग-अलग देशों के 2,800 से ज्यादा नेता शामिल हुए हैं. साथ ही 60 से भी ज्यादा राष्ट्र और सरकारों के प्रमुख शामिल हुए हैं. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव और हरदीप सिंह पुरी कर रहे हैं. उनके साथ ही देश के तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और सौ से ज्यादा सीईओ ने भी बैठक में हिस्सा लिया, जिनमें अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी प्रमुख हैं.