गुजरात के वडोदरा में एक बड़ा हादसा सामने आया है. शहर की हरणी झील में एक नाव पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई. इसमें दो शिक्षक और 13 छात्र शामिल थे. उस वक्त नाव पर 20 छात्रों के साथ चार शिक्षक भी मौजूद थे. घटना के बाद बचाव कार्य के लिए गोताखोरों और दमकलकर्मियों को तैनात किया गया है. वडोदरा के पानी गेट स्थित न्यू सनराइज स्कूल के छात्र अपने शिक्षकों के साथ पिकनिक पर गए थे. इस दौरान ही ये घटना घटी.
#WATCH | Vadodara boat capsize incident | Morning visuals from the Harni Motnath Lake where 14 people – 12 school children and two teachers died after a boat carrying them overturned yesterday. pic.twitter.com/raZXnXFJDD
— ANI (@ANI) January 19, 2024
आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे घटी?
नाव पलटने की इस घटना में यह बात सामने आई है कि छात्रों ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी. नाव में आपात स्थिति से निपटने के लिए कोई अन्य इंतजाम नहीं थे. यानी पूरी तरह से सुरक्षा को ताख पर रख दिया गया था. वडोदरा कलेक्टर एबी गोरे ने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. इस बीच, वडोदरा नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष डॉ. शीतल मिस्त्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मिस्त्री ने कहा कि अभी पूरा ध्यान बचाव अभियान पर है. जांच में पता चला है कि मतदान की कुल क्षमता 16 लोगों की थी, लेकिन अधिक छात्राओं और शिक्षकों को बैठाया गया था.
पीएम मोदी ने जताया दुख
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट सामने आया है. पीएम ने लिखा, वडोदरा की हरणी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूँ. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल शीघ्र स्वस्थ हों. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50 हजार रुपये दिये जायेंगे.
Distressed by the loss of lives due to a boat capsizing at the Harni lake in Vadodara. My thoughts are with the bereaved families in this hour of grief. May the injured recover soon. The local administration is providing all possible assistance to those affected.
An ex-gratia…
— PMO India (@PMOIndia) January 18, 2024
गुजरात के वडोदरा में नाव दुर्घटना में बच्चों और अध्यापकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और बचाव कार्य की सफलता की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 18, 2024
घटना को लेकर दुःख जताते हुए राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि गुजरात के वडोदरा में नाव दुर्घटना में बच्चों और अध्यापकों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और बचाव कार्य की सफलता की कामना करती हूं।