आपको बता दें कि ये चुनाव के नतीजे नहीं हैं और सिर्फ EXIT POLL है.
एग्जिट पोल के अनुसार कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. कांग्रेस को 103-118 सीटें मिलने का अनुमान है.
जबकि बीजेपी को 79-94 सीटें मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल (Karnataka Chunav Exit Poll Result) के अनुसार, जेडीएस को 25-33 सीटे मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 2 से 5 सीटें जा सकती हैं.
कर्नाटक में कांग्रेस को सबसे ज्यादा वोट मिलने की संभावना है और उसे 41 प्रतिशत वोट मिल सकता है. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 36 प्रतिशत वोट, जेडीएस को 17 प्रतिशत वोट संभव है. वहीं, अन्य को 6 प्रतिशत वोट मिल सकता है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव का 2024 के लोकसभा चुनाव पर बड़ा असर देखने को मिलेगा. अगर बीजेपी जीती तो दक्षिण में इसकी राजनीतिक मजबूती बढ़ेगी.
इस चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला तो बीजेपी के खिलाफ उसका आत्मविश्वास बढ़ेगा. कर्नाटक जीत से बीजेपी को तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में मदद मिलेगी.
कर्नाटक में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो दक्षिण के 5 राज्यों की 129 लोकसभा सीटों का रास्ता आसान होगा.